अयोध्या: चौकीदार को बेहोश कर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
सोहावल (अयोध्या)। जिले के रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कान्हा ट्रेडर्स की दुकान पर रखवाली कर रहे वृद्ध चौकीदार राधिका प्रसाद सिंह को बिस्तर में ही बंधक बनाकर गन्ने के खेत में छोड़ वहां से टैक्टर-ट्रॉली लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के …
सोहावल (अयोध्या)। जिले के रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कान्हा ट्रेडर्स की दुकान पर रखवाली कर रहे वृद्ध चौकीदार राधिका प्रसाद सिंह को बिस्तर में ही बंधक बनाकर गन्ने के खेत में छोड़ वहां से टैक्टर-ट्रॉली लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।
घटना मंगलवार देर रात की है। पीड़ित के अनुसार रात में सोते समय दुकान पर खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट करने की आवाज सुनकर टोकने पर चार चोरों ने कोई दवा सुंघाकर बेहोश कर बिस्तर में रस्सी से बांध पीछे गन्ने के खेत में मुझे फेंक दिया।
पढ़ें: बाराबंकी: शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया प्रदर्शन
किसी तरह सुबह होश में आने व बंधन से मुक्त होने पर मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली गायब पाई। घटना की तहरीर दुकानदार रजनीश सिंह ने पुलिस को दी। चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय मामले की छानबीन कर रहे हैं।
अयोध्या: अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस समारोह में आएंगे डॉ. भरत व डॉ. नंदिता
अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस के अवसर पर 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले माटी रतन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी नेशनल कौसिंल फॉर रूरल एजुकेशन हैदराबाद के वाइस चेयरमैन डॉ.भरत पाठक होंगे। पाठक भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के नमामि गंगे व गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक भी है। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि समारोह की विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ.नंदिता पाठक होंगी। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
