दिल्ली की सर्दी देख कार्तिक आर्यन हुए हैरान, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं। यहां की सर्दी को लेकर उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अभिनेता अपने क्रू सदस्य के साथ हंसते हुये नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुये लिखा कि दिल्ली में …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं। यहां की सर्दी को लेकर उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अभिनेता अपने क्रू सदस्य के साथ हंसते हुये नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुये लिखा कि दिल्ली में सर्दी में धुआं निकल रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा किया, जिसपर उन्होंने लिखा,“यार यहां तो बहुत सर्दी है। कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर उनके

प्रशंसक जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन अपने मस्ती मजाकिया मूड के लिये जाने जाते हैं। वह हमेशा अपने प्रशंसकों के लिये इस तरह के पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

पढ़ें: The Big Picture: शो में Ranveer Singh को कंटेस्टेंट ने बांधी राखी, मुंह बोली बहन को एक्टर ने दिया ये खास तोहफा

फिल्म शहजादा त्रिविक्रम श्रीनिवास की ओर से निर्देशित अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अला वैंकुठपुरमुलु की रीमेक है। जिसे वरुण धवन के भाई रोहित धवन ‘शहजादा’ के नाम से निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री कृति सेनन नजर आने वाली है।

इससे पहले कृति सेनन ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छुपी में काम किया है। शहजादा में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी सहायक किरदार में नजर आयेंगे। यह फिल्म अगले साल 2022 में नवंबर में प्रदर्शित होगी।

संबंधित समाचार