अल्मोड़ा: अब सांस्कृतिक नगरी तक जाएगा उड़न खटोला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सूबे की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को हैली सेवा से जोडऩे की कवायद जल्द मूर्त रूप ले सकती है। शनिवार को उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम ने इसके लिए टाटिक हैलीपैड में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस सप्ताह ट्रायल लैडिंग के बाद यहां हेलीकॉप्टर …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सूबे की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को हैली सेवा से जोडऩे की कवायद जल्द मूर्त रूप ले सकती है। शनिवार को उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम ने इसके लिए टाटिक हैलीपैड में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस सप्ताह ट्रायल लैडिंग के बाद यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करा ली जाएंगी।

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से हेली सेवा शुरू करने के उद्देश्य से शनिवार को युगाडा की एक टीम यहां पहुंची। टीम के सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत ने बताया कि उन्होंने टाटिक में बनाए गए हेलीपैड का जायजा लिया और तहसीलदार और अन्य अफसरों से कई जानकारियां भी प्राप्त की।

कठैत ने बताया कि टाटिक में की गई व्यवस्थाएं अभी कुछ कम हैं। लेकिन उनको शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह ट्रायल लैडिंग के बाद पहले चरण में अल्मोड़ा से सहस्त्रधारा देहरादून और पिथौरागढ़ तक यह सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की टीम भी इसी सप्ताह अल्मोड़ा का दौरा करेगी। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा से देहरादून जाने के लिए लोगों को करीब ढ़ाई हजार रुपये किराया देना होगा। अल्मोड़ा में हेली सेवा के लिए टीम के दौरे के बाद अब यहां के लोगों में जल्द इस सेवा की शुरू होने की उम्मीद जगी है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे, ऊर्जा निगम के ईई कन्हैया जी मिश्रा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार