नर्मदा नदी में डूवे लोगों की तलाश के लिए भोपाल से पहुंची एसडीआरएफ टीम
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र में स्थित नर्मदा नदी में नाव पलटने से डूबे तीन लोगों की तलाश के लिए भोपाल से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुला गया, जो आज सुबह मौके पर पहुंच गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना ने बताया कि रायसेन जिले की …
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र में स्थित नर्मदा नदी में नाव पलटने से डूबे तीन लोगों की तलाश के लिए भोपाल से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुला गया, जो आज सुबह मौके पर पहुंच गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना ने बताया कि रायसेन जिले की नर्मदा नदी में कल डूबे 3 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
भोपाल से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था, जो आज सुबह मौके पर पहुंच गया है। नरसिंहपुर और रायसेन जिले की पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भी रेस्क्यू के कार्य में लगे हैं। नाव में सवार 9 लोगों में से 6 लोगों को कल ही बचा लिया गया था। शेष 3 लोग अभी भी लापता हैं, जिसमें देवेन्द्र अहिरवार उनकी पत्नी अंगूरी अहिरवार और उनका पुत्र देवांश शामिल हैं।
सभी बाँसखेड़ा ग्राम के निवासी हैं। ये सभी लोग कल शाम नरसिंहपुर जिले में आयोजित एक मेले से लौट रहे थे। यह हादसा रायसेन और नरसिंहपुर जिले की सीमा पर हुआ है। लापता लोगों की तलाश नदी के पानी में जारी है।
