संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोरी की मौत, मृतका के पिता ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। गंगेहरा गुलालगंज गांव में एक किशोरी की संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से शव लटका मिला। किशोरी के पिता ने कोतवाली में पड़ोसी युवक व उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी राम अधार की 13 साल की बेटी बीती रात परिजनों …

रायबरेली। गंगेहरा गुलालगंज गांव में एक किशोरी की संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से शव लटका मिला। किशोरी के पिता ने कोतवाली में पड़ोसी युवक व उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

गांव निवासी राम अधार की 13 साल की बेटी बीती रात परिजनों के साथ खाना खाकर छत के ऊपर टीन सेड के नीचे सोने चली गई। सुबह देर तक नजर नहीं पर परिजन उसे जगाने गए तो किशोरी टीन सेट की बल्ली में बंधे दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और घर में कोहराम मच गया। पिता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसके बाद मृतका के पिता ने पड़ोस के ही एक युवक व उसकी मां पर बेटी के हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

अमरोहा : कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, दोपहर बाद परिणाम जारी होने की संभावना

प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना हसनपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं दोपहर बाद परिणाम जारी होने की संभावना है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अमरोहा : कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, दोपहर बाद परिणाम जारी होने की संभावना

संबंधित समाचार