हल्द्वानी: बेल्ट प्रमोशन टेस्ट के लिए कराटे खिलाड़ियों ने दिखाया दम, स्टंट से किया हैरान
हल्द्वानी, अमृत विचार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन की ओर से कराटे खिलाड़ियों के लिए बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान 85 खिलाड़ियों ने ब्लू, अपर ब्लू, येलो, अपर येलो, ग्रीन, अपर ग्रीन, ब्राउन और ब्लैक बैल्ट पाने के लिए खूब दमखम दिखाया। गैस गोदाम रोड स्थित जय दुर्गा मार्शल आर्ट …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन की ओर से कराटे खिलाड़ियों के लिए बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान 85 खिलाड़ियों ने ब्लू, अपर ब्लू, येलो, अपर येलो, ग्रीन, अपर ग्रीन, ब्राउन और ब्लैक बैल्ट पाने के लिए खूब दमखम दिखाया।

गैस गोदाम रोड स्थित जय दुर्गा मार्शल आर्ट अकेडमी परिसर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मार्शल आर्ट ट्रेनर और एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद लखेरा के निर्देशन में सात साल से लेकर 21 साल के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कारनामों से सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट को आत्मसुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने में बेहद कारगर बताया। सात साल की कराटे खिलाड़ी निहारिका की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।

विनोद लखेरा ने बताया कि 85 खिलाड़ियों ने बेल्ट प्रमोशन टेस्ट दिया। जिसमें ब्लू बेल्ट पास करने वाले खिलाड़ियों में तन्मय तिवारी, उमंग बिष्ट, आदित्य पांडे ,अपराजिता, न्यासा बिष्ट रहे। अपर ब्लू बेल्ट उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में यशिका बिष्ट, रिनीशा लोहनी, कोमल नेगी, कुशाग्र, निकिता, मिनीजि एरी, सुजल, सागर, येलो बेल्ट पास करने वाले खिलाड़ियों में दिव्यम शाह, करुणा लखेरा, रितिक डसीला, उत्कर्ष राणा, उन्नति बिष्ट रहे। अपर येलो बेल्ट उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में तनुजा अगरतानिया, ललित, शौर्य गुप्ता, निहारिका चौधरी, तनिष्ठा और ग्रीन बेल्ट पास करने वाले खिलाड़ियों में प्रिंस लखेरा, चिराग नयाल, पार्थ वर्मा, हर्ष पांडे रहे।

अपर ग्रीन बेल्ट पास करने वाले खिलाड़ियों में हर्षित पांडे, विकी मुखिया रहे। रजत भट्ट ने ब्राउन बेल्ट और प्रणव शर्मा ने ब्लैक बेल्ट उत्तीर्ण की। इस मौके पर जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी, सेंसेई देवेंद्र रावत, भावना मुखिया, कुणाल सागर, रोहित पांडे, वैभव परिहार आदि रहे।
