ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करेंगे अनिल कपूर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर माचो मैन ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में काम करते नजर आएंगे। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आने …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर माचो मैन ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में काम करते नजर आएंगे। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। फिल्म फाइटर में अनिल कपूर के शामिल होने की जानकारी को ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर उनका वेलकम किया है।

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अनिल कपूर का फिल्म फाइटर में स्वागत किया है। तस्वीर में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म के निर्देश सिद्धार्थ आनंद और अनिल कपूर पोज देते हुए दिख रहे हैं।

इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर ऋतिक ने कैप्शन लिखा, को स्टार के रूप में फिल्म के सेट पर आपकी शानदार उपस्थिति को देखने से लेकर, अंत में आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का अवसर मिलने तक फाइटर के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह फिल्म अगले साल 30 सितंबर को रिलीज होगी।

बजरंगी भाईजान के सीक्वल के नाम का सलमान खान ने किया खुलासा, देखें…

बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान और करीना कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान बनायी थी। चर्चा है कि फिल्म सलमान खान की बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनाया जा रहा है। बजरंगी भाई के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर सलमान खान ने बताया कि ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में मशहूर निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद भी उनका साथ देंगे।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बजरंगी भाईजान के सीक्वल के नाम का सलमान खान ने किया खुलासा, देखें…

संबंधित समाचार