मुरादाबाद : 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिले प्रोत्साहन राशि चेक और टेबलेट
मुरादाबाद, अमृत विचार। दसवीं एवं इंटर परीक्षा 2020 के राज्य व जनपद स्तर के टॉप-10 मेधावी छात्र-छात्राओं को सोमवार को सम्मानित किया गया। गुलाबबाड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम हुआ। इसमें 10वीं के राज्यस्तरीय मेधावी छात्र गौरव व जतिन को एक लाख रुपये व टैबलेट दिया गया। 10वीं और इंटर के जनपदस्तरीय 18 विद्यार्थियों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। दसवीं एवं इंटर परीक्षा 2020 के राज्य व जनपद स्तर के टॉप-10 मेधावी छात्र-छात्राओं को सोमवार को सम्मानित किया गया। गुलाबबाड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम हुआ। इसमें 10वीं के राज्यस्तरीय मेधावी छात्र गौरव व जतिन को एक लाख रुपये व टैबलेट दिया गया। 10वीं और इंटर के जनपदस्तरीय 18 विद्यार्थियों को 21 हजार का चेक व टेबलेट मिला।
सभी छात्रों के चेहरे सम्मान पाकर खिल उठे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत की व वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी व एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, नगर विद्यायक रितेश गुप्ता व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह रहे। मंत्री ने कहा कि सम्मान पाने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा।
छात्र अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में और मेहनत करेंगे। मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा हरिओम शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी, उप शिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण दुबे, श्यामा कुमार, संदीप कुमार, अनूप कुमार, मनुराज शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि रहे।
