बरेली: 62 फीसदी अंक पाने वाला छात्र भी टॉपर
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 12 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के लिए 88 टॉपर्स की सूची जारी की है। इस सूची में 62 फीसदी अंक पाने वाले छात्र भी टॉपर बने हैं। इन दोनों का नाम एक दिन पहले ही फाइनल हुआ है। इससे पहले 86 टॉपर्स की सूची में …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 12 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के लिए 88 टॉपर्स की सूची जारी की है। इस सूची में 62 फीसदी अंक पाने वाले छात्र भी टॉपर बने हैं। इन दोनों का नाम एक दिन पहले ही फाइनल हुआ है। इससे पहले 86 टॉपर्स की सूची में सबसे कम अंक पाने वाले छात्र के 63.20 फीसदी अंक थे। वहीं 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या सिर्फ दो है।
इसके अलावा अन्य छात्रों के अंक 70 से 80 और 80 से 90 फीसदी के बीच हैं। इतने कम फीसदी अंक पाकर टॉपर बनने वाले छात्रों को लेकर कहा जा रहा है कि या तो मूल्यांकन में काफी सख्ती की गई है या फिर कोरोना की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई। विश्वविद्यालय ने 29 दिसंबर की शाम 4 बजे तक टॉपर्स सूची के लिए आपत्ति मांगी हैं लेकिन मंगलवार शाम तक किसी भी छात्र ने कोई आपत्ति नहीं की थी।
62 फीसदी अंक पाने वाले छात्र एक ही विषय व एक ही कॉलेज के हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा जारी सूची के अनुसार अब 88 टॉपर हो गए हैं जिन्हें दीक्षांत समारोह में डिग्री व पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। 60 से 70 फीसदी के बीच अंक पाने वाले छात्रों की संख्या नौ है। सबसे ज्यादा 70 से 80 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। इसमें 48 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा 80 से 90 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 29 है। विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले छात्र के अंक भी 63 फीसदी के आसपास हैं। 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले दोनों छात्र भी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम के हैं।
कोरोना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
शासन के निर्देश पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने कोरोना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश का असर दीक्षांत समारोह व आगामी परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। दीक्षांत समारोह में कम लोगों को बुलाया जाएगा और इसे ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इसी तरह से परीक्षा में छात्रों को दूर-दूर बैठाया जाएगा। मंगलवार को शासन ने उच्च शिक्षा निदेशक व सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को निर्देश जारी किए हैं।
इसके तहत विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में सभी सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां निम्न प्रतिबंधों के संचालित की जाएंगी। बंद स्थानों में एक समय में अधिकतम 200 लोगों की अनुमति मास्क की अनिवार्यता से होगी। मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क बनायी जाएगी। खुले स्थानों में मैदान की क्षमता के 50 फीसदी उपस्थिति होगी। बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों व संस्थानों के कुलसचिव, प्राचार्य व प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।
