बरेली: अमित शाह को गेंदा फूल से एलर्जी, रोड शो में प्रतिबंधित किए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अमित शाह की सुरक्षा के साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रखा जा रहा है। पूरे रोड शो में गेंदा का फूल प्रतिबंध किया गया है। गेंदा फूल से अमित शाह को एलर्जी होने का खतरा रहता है। इसलिए सीआरपीएफ के कमांडेंट ने गेंदा के फूलों से रोड शो में रथ पर …

बरेली, अमृत विचार। अमित शाह की सुरक्षा के साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रखा जा रहा है। पूरे रोड शो में गेंदा का फूल प्रतिबंध किया गया है। गेंदा फूल से अमित शाह को एलर्जी होने का खतरा रहता है। इसलिए सीआरपीएफ के कमांडेंट ने गेंदा के फूलों से रोड शो में रथ पर पुष्पवर्षा पर रोक लगा दी है। गुलाब और अन्य किस्मों के फूलों से ही रथ पर पुष्पवर्षा होगी। बताते हैं कि शहर में रोड शो का 37 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम है। इसमें करीब 10 क्विंटल से अधिक गुलाब खरीदने का आर्डर दिया गया है।

स्वागत की सबसे अच्छी व्यवस्था तो भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कैंट विधायक राजेश अग्रवाल के कालीबाड़ी स्थित आवास के पास की गई है। काशी-मथुरा की तरह फूलों से सजी हट बनेगी। पूरी कालीबाड़ी रोड पर विशेष लाइटें लगाई गई हैं। पुष्पवर्षा के इंतजाम के साथ बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गयी हैं ताकि लोग स्वागत का लाइव भी देख सकें। अमित शाह रथ में ही बैठकर काली मां की आरती करेंगे। इसके बाद पटेल चौक से पहले स्वामी विवेकानंद पार्क में रथ से उतरकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पटेल चौक पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह की सुरक्षा को लेकर लखनऊ-दिल्ली भी सक्रिय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार शाम शहर में होने वाले रोड शो को लेकर बरेली-लखनऊ से लेकर दिल्ली भी सक्रिय हो गयी है। हजारों की भीड़ के साथ शहर की संकरी सड़कों से निकलने वाले रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ी हुई है। बाजार भी खुला है। हालांकि रोड शो के रूट की लाइटिंग जबर्दस्त की गई है लेकिन बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई तो पुलिस प्रशासन को दिक्कतें फेस करनी पड़ सकती हैं। अमित शाह की सुरक्षा सीआरपीएफ का कमांडों दस्ता संभालेगा। करीब 30 से अधिक कमांडों आधुनिक हथियारों और ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड से लैस रहेंगे।

स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अफसर मुस्तैद रहेंगे। अमित शाह की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार भी सक्रिय है और गृह मंत्रालय ने पत्र भेजकर स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क करें। अमित शाह से जुड़ी हर चीज सीआरपीएफ कमांडेंट ने अपनी निगरानी में कराई है। इधर, गुरुवार को दिन में सीआरपीएफ के कमांडेंट ने भाजपा नेता देवेंद्र जोशी समेत अन्य के साथ पटेल चौक की व्यवस्था देखीं। इसके साथ जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कार से घूमकर रोड शो रूट का निरीक्षण किया।

पीने के पानी, साबुन और तौलिया जांच करायी गयी
अमित शाह के पीने का पानी, साबुन और तौलिया भी जांच कराई गई है। इन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजने की बात सामने आयी है। हिमालयन कंपनी का पानी मंगाया गया। अमित शाह का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा। इस दौरान अभेद्य सुरक्षा रहेगी। शाह के डिनर के लिए सर्किट हाउस में अलग से किचन बन रही है। उसमें जो सेफ खाना बनाएंगे, पहले उसकी फूड अफसर जांच करेंगे। सैंपलिंग होगी। उसके बाद खाना टेबिल पर लगेगा।

सर्किट हाउस में एक और किचन तैयार हो रहा है, उसमें जनप्रतिनिधियों समेत अन्य पदाधिकारियों का खाना तैयार होगा। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि अमित शाह के डिनर में कौन-कौन जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे, इसकी सूची तैयार की गई है लेकिन गृह मंत्रालय से सूची फाइनल होकर नहीं आई है।

अमित शाह का बरेली आने का कार्यक्रम

  • 3 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से बरेली के लिए उड़ेंगे
  • 3:50 बजे त्रिशूल एयरफोर्स पहुंचेंगे
  • 3:50 से 4:05 तक एयरफोर्स में आरक्षित
  • 4:05 बजे निकलेंगे और सड़क मार्ग से 4:25 बजे कुतुबखाना पहुंचेंगे
  • 4:27 से 5:45 बजे तक कुतुबखाना से पटेल चौक तक रोड शो में रहेंगे
  • 6 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे
  • 6 से 7 बजे तक सर्किट हाउस में आरक्षित
  • 7 बजे संगठन बैठक होगी, इसके बाद रात्रि भोज

तिलक इंटर कॉलेज से शुरू होगा भव्य रोड शो
जन विश्वास यात्रा शुक्रवार को मीरगंज से चलकर 3 बजे झुमका तिराहे पर पहुंचेगी। करीब 300 गाड़ियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सांसदों व विधायक रथ पर सवार होकर झुमका तिराहे से शहर के लिए चलेंगे। किला के पास तिलक इंटर कॉलेज से जन विश्वास यात्रा रोड शो में बदल जाएगी। भाजपा के जन विश्वास यात्रा के रूट को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार कुतुबखाना चौराहे से अमित शाह रोड शो में शामिल हो जाएंगे। रोड शो तिलक इंटर कॉलेज से शुरू होकर किला थाना से साहूकारा, नीम चढ़ाई, सीताराम कूंचा, दीपक मिठाई, कटरा मानराय, जगत टाकीज, गली नवावान, कुतुबखाना तक निकलेगा।

यहां के बाद शास्त्री मार्केट, आलमगिरीगंज, शील अस्पताल, मटकी चौकी, साहू गोपीनाथ, स्टेट बैंक शाहमतगंज, शाहमतगंज छोटा चौराहा, शाहमतगंज मेन चौराहा तक भव्य स्वागत होगा। यहां से रोड शो ऊंचा शिखर मंदिर, काली मंदिर, निवास कैंट विधायक, बरेली कॉलेज गेट, नगर निगम गेट से होते हुए पटेल चौक पहुंचकर करीब 5:45 बजे समाप्त होगा। हालांकि, यात्रा के करीब देर शाम 8 बजे तक समाप्त होने की बात कही गयी है।

वीआईपी मूवमेंट के लिए तैनात रहेगा स्वास्थ्य महकमा
जिले में केंद्रीय ग्रहमंत्री की जन विश्वास रथ रैली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि रैली के दौरान भीड़ को रोकना मुश्किल होगा, बावजूद इसके आमजन से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने को लेकर अपील की जाएगी। वहीं, रैली के दौरान फिजिशियन, सर्जन, निश्चेतक समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है।

सैंपलिंग के लिए चार टीमें की गई तैनात
कोरोना जांच के लिए चार एमएमयू को तैनात किया गया है। एमएमयू प्रभारी अभिषेक त्यागी ने बताया कि अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान शहर में सिविल लाइंस, सर्किट हाउस, एयरपोर्ट, एयरफोर्स पर टीमें तैनात की जाएगी। वहीं, गुरुवार को एमएमयू की ओर से 14 पुलिस लाइन व 10 सैंपल एयरफोर्स में लिए गए।

संबंधित समाचार