…तो इस वजह से यूपी में बढ़ रहें हैं कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटे में मिले 193 मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के आंकड़े का सबसे कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी है। क्योंकि दिल्ली से जुड़ा यूपी एनसीआर इलाका कोरोना की तीसरी लहर की पीक के संकेत दे रहा है। वहीं अगर प्रदेश पर एक नजर डालें तो दिल्ली एनसीआर से जुड़े जिले नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के आंकड़े का सबसे कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी है। क्योंकि दिल्ली से जुड़ा यूपी एनसीआर इलाका कोरोना की तीसरी लहर की पीक के संकेत दे रहा है। वहीं अगर प्रदेश पर एक नजर डालें तो दिल्ली एनसीआर से जुड़े जिले नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ अकेले इन तीन जिलों के आंकड़े दो दिन में 123 तक पहुंच गए हैं। बीते गुरुवार को 24 घंटे में सूबे में कोरोना महामारी के 193 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा 38 नए केस गौतमबुद्ध नगर जिले में मिले हैं।

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि तीसरे नंबर पर 26 केस के साथ राजधानी लखनऊ रहा। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जुलाई में इतने केस आए थे। राज्य में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 645 हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को 118 नए केस मिले थे। लखनऊ के अलावा, महाराजगंज में 19, गाजियाबाद में 17 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार का आंकड़ा अभी आना बाकी है।

वहीं, यूपी में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का चौथा केस भी गुरुवार को मेरठ से ही मिली। वहीं राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए लखनऊ में अलग से एक्शन प्लान बनाकर उसके इंप्लीमेंटेशन पर भी काम चल रहा है। इसके अलावा यहां पर टेस्टिंग पर नए सिरे से फोकस करने के निर्देश भी जारी हुए हैं।

मेरठ में मिला पांचवां ओमिक्रॉन केस

दिसंबर के तीसरे सप्ताह में अफ्रीकी देश मालावी से लौटी महिला की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई। जांच में वह ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई। स्टेट कोविड नोडल अफसर डॉ. विकासेन्दु अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में महिला संक्रमित मिली। उसके संपर्क में आएं मरीजों के भी सैंपल लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-एशिया कप अंडर-19: भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर 8वीं बार जीता खिताब, अंगकृष रघुवंशी ने जड़ी फिफ्टी

संबंधित समाचार