बरेली: फरवरी में 10 करोड़ से तालाब के सौंदर्यीकरण को पूरा करने की सीमा
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संजय कम्युनिटी के तालाब को विकसित करने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि तालाब की बाउंड्रीवाल बनाने में कुछ वक्त लग रहा है। बाकी काम पूरा हो गया है। फरवरी तक इस काम को पूरा कराने का लक्ष्य है। इसकी …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संजय कम्युनिटी के तालाब को विकसित करने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि तालाब की बाउंड्रीवाल बनाने में कुछ वक्त लग रहा है। बाकी काम पूरा हो गया है। फरवरी तक इस काम को पूरा कराने का लक्ष्य है। इसकी समीक्षा भी हो रही है।
करीब 10 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट वर्ष 2021 में ही पूरा हो जाना चाहिए था। शहर के बीचोबीच संजय कम्युनिटी हाल को सुधारने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया था। यहां रंगीन फुव्वारे, संगीत की धुन पर थिरकती रंगीन रोशनी के बीच बोटिंग आदि की व्यवस्था होनी है। खाद्य वस्तुएं भी उपलब्ध होंगी। संजय कम्युनिटी हाल व यहां स्थित तालाब को कुछ इसी तरह विकसित किया जा रहा है। इस तालाब में अभी घरों का गंदा पानी आता है। इससे निजात के लिए यहां एसटीपी लगाई जानी है।
बाउंड्रीवाल बनाकर वाल पेंटिंग कराई जाएगी। म्यूजिक फाउंटेन, जॉगिंग ट्रैक, फूड कियॉस्क, वाटर स्पोर्ट, ग्रीन एरिया, बैठने के लिए बेंच आदि सुविधाएं नगरवासियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी, लेकिन यह प्रोजेक्ट काफी धीमा चल रहा है। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि तालाब की बाउंड्रीवाल को बनवाया जा रहा है। इसके सूखने और सेट होने में वक्त लगता है। इसके साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण आदि के काम जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। इसके लिए कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है।
