बरेली: नौनिहालों को सेहतमंद बनाने का प्रशिक्षण आज
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में जल्द ही भर्ती होने वाले नौनिहालों को उच्च स्तरीय इलाज मिलेगा। ऐसा इसलिए कि जिला महिला अस्पताल में नौनिहालों के बेहतर इलाज के लिए एमएनसीयू यानि मेटरनल न्यू बॉर्न बेबी सिक यूनिट बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही इसकी सेवाएं शुरू हो सकें इसके लिए दो दिन …
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में जल्द ही भर्ती होने वाले नौनिहालों को उच्च स्तरीय इलाज मिलेगा। ऐसा इसलिए कि जिला महिला अस्पताल में नौनिहालों के बेहतर इलाज के लिए एमएनसीयू यानि मेटरनल न्यू बॉर्न बेबी सिक यूनिट बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही इसकी सेवाएं शुरू हो सकें इसके लिए दो दिन अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण देने के लिए टीम भेजी जा रही है। गुरुवार और शुक्रवार को टीम यहां के स्टाफ को प्रशिक्षण देगी।
ये मिलेंगी सुविधाएं
पूर्व की व्यवस्था की बात करें तो यहां एसएनसीयू में सिर्फ बच्चे को ही भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है, जिससे बच्चे की मां को दूर रहना पड़ रहा है लेकिन एमएनसीयू की शुरुआत होने से मां और बच्चे दोनों एक साथ भर्ती होंगे। इससे बच्चे को कंगारु मदर केयर के साथ ही मां का दूध भी मिल सकेगा जिससे बच्चे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। इस यूनिट में आठ बेड हैं, जिस पर रेडिएंट वार्मर, फोटो थैरेपी मशीन भी लगाई गई हैं। इस संबंध में जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि गुरुवार को शासन की ओर से एक टीम स्टाफ को प्रशिक्षण देने के लिए आ रही है। दो दिन टीम यहां रहेगी। प्रशिक्षण के बाद शासन के आदेश पर एमएनसीयू की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
