सीतापुर: माननीय का अश्लील चैट वायरल, दांव पर लगा राजनैतिक कैरियर, जानें क्या कहा?
सीतापुर। चुनावी माहौल में जिले के एक माननीय की सोशल साइट पर हुई चैट वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। चैट वायरल होने से न सिर्फ माननीय की, बल्कि सत्ताधरी दल की भी खूब फजीहत हो रही है। हालांकि वायरल चैट को लेकर संबंधित माननीय राजनैतिक लड़ाई का नतीजा होने की बात कह …
सीतापुर। चुनावी माहौल में जिले के एक माननीय की सोशल साइट पर हुई चैट वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। चैट वायरल होने से न सिर्फ माननीय की, बल्कि सत्ताधरी दल की भी खूब फजीहत हो रही है। हालांकि वायरल चैट को लेकर संबंधित माननीय राजनैतिक लड़ाई का नतीजा होने की बात कह रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रहा है। यह चैट नग्न तस्वीर के साथ बेहद अश्लील है।
चैट के दौरान लिखने में भी अश्लीलता की हदें पार की गईं। इससे हैरत की बात यह है कि जिस मोबाइल नंबर से चैट की गई है, वह नंबर सत्ताधरी दल के एक विधायक का है। सूत्रों का दावा है कि फोटो और नंबर जिले के एक विधायक का है। विधायक ने किसी महिला मित्र से चैट करते हुए अश्लीलता की हदें पार कर दी हैं। उससे हैरानी की बात यह है कि जिस नंबर से चैट की गई है। उस नंबर की डीपी पर लगी माननीय की फोटो देश के बड़े नेता के साथ खिंची है।
हालांकि इस चैट की सत्यतता की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है। वायरल इस चैट को देखकर अब लोग खूब मजे ले रहे हैं। उसे कई ग्रुपों व लोगों में वायरल कर दिया गया है। वायरल चैट को देखकर सभी को हैरानी हो रही है। लोग कह रहे हैं कि मर्यादा, अनुशासन और राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी के नेता का चरित्र इतना घिनौना होगा। किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी। लाखों लोगों के जनप्रतिनिधि के वायरल चैट को लेकर जहां कुछ पार्टी नेता उन्हें कोस रहे हैं, वहीं कुछ लोगों इसे राजनैतिक प्रतिद्वंद्वता का कारण भी मान रहे हैं।
इस चैट के वायरल होने से संबंधित माननीय का राजनैतिक कैरियर भी दांव पर लग सकता है। इस प्रकरण को लेकर चैट से संबंधित नंबर पर बात की गई। सवालों के जवाब में माननीय ने कहा कि राजनीति में चुनाव का समय काफी क्रूशियल होता है। जो लोग सामने से नहीं लड़ पा रहे है, वह इस तरह से लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-सपा नेता ने सीएम योगी के लिए बुक कराई 11 मार्च की फ्लाइट, कहा- चुनाव में हार के बाद कोई नहीं पूछेगा
