यूपी चुनाव 2022: टिकट के दावेदारों का पार्टी दफ्तरों पर लगा जमावड़ा
लखनऊ। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब पार्टी मुख्यालयों में टिकट के दावेदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भाजपा मुखयालय में चुनाव समिति की बैठक और समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह की मौजूदगी ने मानो जोश ही भर दिया। यही नहीं भाजपा से टिकट की …
लखनऊ। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब पार्टी मुख्यालयों में टिकट के दावेदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भाजपा मुखयालय में चुनाव समिति की बैठक और समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह की मौजूदगी ने मानो जोश ही भर दिया। यही नहीं भाजपा से टिकट की चाहत रखने वाले दावेदार तो सोमवार सुबह सबरे ही प्रदेशस्तरीय नेताओं समेत अपने-अपने राजनैतिक संरक्षकों के घरों पर दस्तक तक देने लगे।
सत्तारुढ़ दल भाजपा की चुनाव समिति में शामिल नेताओं के घर बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार बायोडाटा लेकर पहुंचे । भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर चुनाव समिति की बैठक सोमवार शाम चार बजे से प्रारंभ हुई लेकिन सुबह से ही पश्चिमी जिलों की सीटों से टिकट मांग रहे दावेदार अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय में जुटे रहे। इनका प्रयास यही रहा कि एक बार चुनाव समिति के सदस्यों को अपना चेहरा जरूर दिखा दे, इसके साथ ही अपना बायोडाटा अथवा विजटिंग कार्ड थमाना नहीं भूले। कई बार तो चुनाव समिति के सदस्यों को इनके व्यवहार से असहजता भी महसूस हुई।
वहीं समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में मुलायम सिंह के पहुंचने से कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। यहां भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से टिकट मांगने आए कार्यकर्ताओं में नेता जी से मिलने की होड़ लगी रही। वैसे नेहरू भवन स्थ्ति कांग्रेस मुख्यालय में आमदिनों के मुकाबले चहलकदमी रही पर यहां कार्यकर्ता धूप सेंकते नजर आए। प्रियंका गांधी के शहर में न होने से यहां नेताओं का जमवाड़ा भी जयादा नहीं रहा। जबकि बसपा द्वारा पूर्व में ही 300 से अधिक प्रत्याशियों के नाम तय करने की वजह से यहां ज्यादा सरगर्मी नहीं रही।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: कच्चे बिलों की सत्यता पर डीजीजीआई ने शिखर समूह प्रमुख से की पूछताछ
