पीलीभीत: 17 मरीजों काे मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पीलीभीत। निशक्त जन सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को मासिक शिविर पूरनपुर रोड पर स्थित अंकुर राइस मिल में लगाया गया। कोविड प्रोटोकॉल काे लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली की डॉ.कार्तिका की अगुवाई में आई मेडिकल टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 89 …

अमृत विचार, पीलीभीत। निशक्त जन सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को मासिक शिविर पूरनपुर रोड पर स्थित अंकुर राइस मिल में लगाया गया। कोविड प्रोटोकॉल काे लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली की डॉ.कार्तिका की अगुवाई में आई मेडिकल टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर में 89 मरीज आंख की दिक्कत से जुड़े पहुंचे थे। जिसमें से 63 मरीजों को चश्मा और दवा नि शुल्क मुहैया कराई गई। 17 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाए गए। जिनको बस द्वारा रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली भेजा गया। वहां कोरोना जांच के बाद उनका ऑपरेशन कराया जाएगा।

उनके ऑपरेशन, दवा, चश्मे और रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी। कान की मशीन के लिए सात और ट्राई साइकिल के लिए आठ रजिस्ट्रेशन हुए। कैंप में 25 वृद्ध एवं गरीब महिला पुरुषों को सर्दी से राहत देने को कंबल भी बांटे गए। कंबल वितरण डॉ. कार्तिका, समाजसेवी एवं संस्था के अध्यक्ष अमृतलाल, राजेंद्र सक्सेना, अनिल कमल के द्वारा किया गया।

अध्यक्ष ने बताया कि ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन,छड़ी, वैशाखी और कोहनी के नीचे से कटे हाथ वाले मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। इस मौके पर डॉ. प्रेम सागर शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े-

पीलीभीत: सतविंदर सिंह काहलो बनाए गए भाकियू के मंडल अध्यक्ष

संबंधित समाचार