रुद्रपुर: सी-विजिल एप पर करें शिकायत, 15 मिनट में पहुंचेगी एफएसटी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। क्या आपको कोई धमका रहा है। आपको चुनाव में पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष को सपोर्ट करने के लिए दबाव बना रहा है। यदि ऐसी किसी भी तरह की शिकायत है तो आप प्रशासन तक अपनी सूचना और त्वरित कार्रवाई के लिए सी-विजिल का सहारा ले सकते हैं। इस एप पर शिकायत …

रुद्रपुर, अमृत विचार। क्या आपको कोई धमका रहा है। आपको चुनाव में पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष को सपोर्ट करने के लिए दबाव बना रहा है। यदि ऐसी किसी भी तरह की शिकायत है तो आप प्रशासन तक अपनी सूचना और त्वरित कार्रवाई के लिए सी-विजिल का सहारा ले सकते हैं। इस एप पर शिकायत दर्ज कराने के 15 मिनट के भीतर एफएसटी आपके पास होगी और 30 मिनट के भीतर मामले में पूरी कार्रवाई कर देगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कार्यालय सभागार में सी-विजिल एप संचालन पर कार्यशाला की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कोई भी व्यक्ति सीधे शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लांच सी-विजिल एप निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एप से जुड़े सभी कार्मिक गहना से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि एप पर शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र की एफएसटी समय से शिकायत का निराकरण कर सकें। जनपद के निगरानी डेस बोर्ड पर शिकायत मिलते ही 5 मिनट के भीतर एफएसटी टीम के शिकायत प्रेषित करनी होगी। हर हाल में 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर 30 मिनट के भीतर पूरी कार्रवाई करनी होगी।

उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी स्तर तक पूर्ण कार्रवाई के लिए 100 मिनट का समय दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधित गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं। आम लोगों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय के उल्लघंन की रिपोर्ट तत्काल करने में काफी कारगर होगा। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र, रिटर्निंग अधिकारी प्रत्यूष सिंह, नोडल अधिकारी मृदुला सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जातवेद पांडे आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार