UP Election 2022: सपा से नहीं कर रहे चंद्रशेखर गठबंधन, अखिलेश यादव पर लगाए ये गंभीर आरोप…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रेशखर आजाद ने कल अखिलेश यादव के मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ रहे थे। वहीं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंद्रशेखर ने साफ कर दिया कि उनका अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर …

लखनऊ। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रेशखर आजाद ने कल अखिलेश यादव के मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ रहे थे। वहीं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंद्रशेखर ने साफ कर दिया कि उनका अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा।

चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है। महीने भर से हमारी समाजवादी पार्टी के साथ चर्चा चल रही थी। मैने कल अखिलेश से मुलाकात की। लेकिन 2 महीने बाद कल अपमानित किया वो दुखद है। उन्होंने कल शाम तक बताने के लिए कहा था लेकिन अब तक जवाब नहीं आया। अखिलेश समाजिक न्याय का मतलब नहीं जानते हैं।

पढ़ें- UP Election 2022: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को शर्तों के साथ मिली प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजाजत

संबंधित समाचार