लखनऊ: राजधानी में कोरोना पीक पर, अब आए इतने नए मामले…
लखनऊ। कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए राजधानी में पीक पर पहुंच गया है। शनिवार को जारी रिपोर्ट में 2769 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों के अनुसार कोरोना कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। सबसे ज्यादा अलीगंज इलाके में लोग संक्रमित पाए गए हैं। …
लखनऊ। कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए राजधानी में पीक पर पहुंच गया है। शनिवार को जारी रिपोर्ट में 2769 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों के अनुसार कोरोना कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। सबसे ज्यादा अलीगंज इलाके में लोग संक्रमित पाए गए हैं।
यहां 423 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। चिनहट में 336 लोगों में वायरस का पता चला। वहीं आलमबाग में 309 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार जांच कराई जा रही है।
मुख्य सचिव ने कमाण्ड सेन्टर का किया औचक निरीक्षण
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने लालबाग स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में तैनात कर्मियों से उनके कार्य निष्पादन आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड के मरीजों को किस तरह के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, इस पर वहां तैनात कर्मियों एवं चिकित्सकों से बातचीत की। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने वहां मौजूदा डॉ. सीमा सिंह के जरिए दो कोविड मरीजों से बातचीत भी की।
कोरोना के मरीजों की मदद की जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड के मरीजों को मेडिसिन किट पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें मेडिसिन कैसे ली जानी है इसकी भी पूरी जानकारी दी जाए तथा उनकी पूरी मदद की जाए। उन्होंने कोविड मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की ।इस अवसर पर मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: परिवहन निगम की वेबसाइट रही ठप, यात्रियों को हुई ये परेशानी…
