बलरामपुर: तुलसीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
बलरामपुर। नेपाल बॉडर से लगे बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट व निर्मित नकली शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार को बताया कि अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री …
बलरामपुर। नेपाल बॉडर से लगे बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट व निर्मित नकली शराब बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार को बताया कि अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अवैध शराब की भरी हुई शीशियों, खाली शीशियों , ढक्कन, रैपर, स्प्रिट, जरिकेन बरामद कर अनिल कुमार और सुशील जायसवाल समेत दो शराब तस्करों को पुलिस व आबकारी टीम ने पिपरा गांव के एक मकान से गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त अवैध शराब निर्मित कर ब्राण्ड की शीशियों में भरकर देशी शरा़ब की दुकानों पर असली शराब के साथ मिलाकर बेच देते हैं।
आने वाले चुनाव मे नकली माल तैयार कर खपाने की तैयारी में थे। आगामी चुनाव में इस्तेमाल होने को लेकर नकली शरा़ब व अन्य मादक द्रव्य के विरुद्ध अभियान जारी है।
बरेली: जहां पहले से है पाइप लाइन, वहीं दोबारा बिछा दी
सुफीटोला में पानी की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर लाखों रुपये ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। वार्ड-78 में उन जगहों पर भी नई पाइप लाइन डाली जा रही है, जहां पूर्व में पाइप लाइन बिछी हुई है। उससे घरों में टंकी के कनेक्शन भी हैं। हालांकि, वार्ड में कई ऐसी जगह भी हैं, जहां पाइप लाइन हैं ही नहीं या फिर वे बहुत पुरानी होने के साथ चोक हैं। ठेकेदार इस गलती को जलकल विभाग पर डालकर बचाव कर रहा है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: जहां पहले से है पाइप लाइन, वहीं दोबारा बिछा दी
