यूपी चुनाव 2022: अयोध्या से भाकपा के उम्मीदवार होंगे सूर्यकांत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जहां एक तरफ भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के पत्ते ही नहीं खोले हैं वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अयोध्या विधानसभा से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाकपा अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्य कांत पांडे को अयोध्या विधानसभा से मैदान में उतारेगी। मंगलवार …

अयोध्या। जहां एक तरफ भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के पत्ते ही नहीं खोले हैं वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अयोध्या विधानसभा से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाकपा अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्य कांत पांडे को अयोध्या विधानसभा से मैदान में उतारेगी।

मंगलवार को भाकपा की जिला मंत्री परिषद की बैठक में अयोध्या विधानसभा से चुनाव में प्रत्याशी लड़ाने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव रामतीर्थ पाठक के आवास पर सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कौसिंल के सदस्य अशोक तिवारी  ने किया। बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक अयोध्या से सूर्य कांत पाण्डेय को लड़ाने व 25 जनवरी तक सदस्यता का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कहा गया कि सांप्रदायिक तत्वों का वैचारिक मुकाबला वामपंथी विचारधारा द्वारा ही किया जा सकता है, जिस प्रकार अयोध्या को प्रयोगशाला बनाने का प्रयास किया जा रहा है उससे भाकपा ही निजात दिला सकती है। मंत्रिपरिषद की बैठक को संपूर्णानंद बागी, रामजीराम यादव, अनिरुद्ध मौर्या के अलावा सूर्य कांत पाण्डेय ने भी संबोधित किया।

कोविड व विस चुनाव को देखते हुए बढ़ाई धारा 144 की अवधि

अयोध्या। कोविड महामारी व आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव, त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए जनपद में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि निषेधाज्ञा 15 मार्च तक लागू रहेगी। नितीश कुमार ने बताया कि आगामी अवधि में जननायक कपूर्री ठाकुर जन्मदिन, गणतंत्र दिवस, हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी/मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस, माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि आदि विभिन्न त्यौहारों के साथ ही विभिन्न सेवा आयोगों की प्रतियोगी व शैक्षणिक परीक्षाएं आदि आयोजित होना संभावित है।

यह भी पढ़ें:-गोवा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने की पूर्व मंत्री माइकल लोबो सहित नौ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

 

संबंधित समाचार