अयोध्या: पद्मश्री शरीफ चचा की हालत गंभीर, एसडीएम ने पूछी कुशलक्षेम…
अयोध्या। लावारिस लाशों के लिए मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले पद्मश्री मो. शरीफ चचा की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें रिकाबगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। चेकअप के बाद चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ स्थित लोहिया हॉस्पिटल य मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। अमृत …
अयोध्या। लावारिस लाशों के लिए मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले पद्मश्री मो. शरीफ चचा की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें रिकाबगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। चेकअप के बाद चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ स्थित लोहिया हॉस्पिटल य मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। अमृत विचार ने इस बाबत एसडीएम राम कुमार शुक्ला को सूचना दी तो वह फौरन मो. शरीफ का हाल जानने उनके घर पहुंच गए। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
अज्ञात लाशों का धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करते हैं शरीफ चचा
तीन महीने पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्श्री का तमगा पाने वाले खिड़की अली बेग निवासी मो. शरीफ को जिले में लोग चचा कहकर बुलाते हैं। वह अज्ञात लाशों का उसके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कराते हैं। इसलिए उन्हें लाशो का मसीहा भी कहा जाता है। इसी के कारण उन्हें राष्ट्रपति ने पद्ममी श्री के सम्मान से नवाजा था।
शरीफ चचा को उठन-बैठने में हो रही खासी परेशानी
पिछले पांच दिनों से मो. शरीफ को नसों में परेशानी है। कमर के नीचे दर्द रहने के कारण उठना-बैठना मुश्किल हो रहा था। रविवार को परेशानी बढ़ गई। सूचना प्रशासन को मिली तो एंबुलेंस में उन्हें रिकाबगंज स्थित डॉ. एस कुमार के क्लीनिक ले जाया गया। जहां उनका परीक्षण हुआ।
इसके बाद चिकित्सक ने मो.शरीफ के परिवारीजनों को उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी। मो.सगीर ने कहा कि एसडीएम सदर राम कुमार शाम तकरीबन छह बजे घर पहुंचे थे और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि 85 वर्षीय मो.शरीफ साइकिल की दुकान चलाने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: नैनीताल के देवीधूरा गांव में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान
