मुरादाबाद : सपा नेता सौरभ कपूर ने खरीदा पर्चा, कहा- सिंबल मिला तो लड़ेंगे चुनाव
मुरादाबाद, अमृत विचार। इस बार समाजवादी पार्टी ने वितरित किए गए टिकट में बड़े अजब गजब मामले सामने आ रहे हैं। मुरादाबाद जिले में सपा ने देहात विधानसभा और कुंदरकी विधानसभा से दो नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं इन दोनों विधानसभाओं पर मौजूदा विधायकों ने टिकट कटने पर बगावत के सुर अपना …
मुरादाबाद, अमृत विचार। इस बार समाजवादी पार्टी ने वितरित किए गए टिकट में बड़े अजब गजब मामले सामने आ रहे हैं। मुरादाबाद जिले में सपा ने देहात विधानसभा और कुंदरकी विधानसभा से दो नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं इन दोनों विधानसभाओं पर मौजूदा विधायकों ने टिकट कटने पर बगावत के सुर अपना लिए हैं।
चार दिन पहले नगर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे हाजी यूसुफ अंसारी ने खुद को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बता कर नामांकन पर्चा खरीदा और जल्द ही सपा के सिंबल पर नामांकन कराने का दावा किया, लेकिन सोमवार को सपा के नेता सौरभ कपूर ने भी नगर विधानसभा से पर्चा खरीद कर एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में सपा के दो विधायक विद्रोह पर उतरे
सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता सौरभ कपूर कलेक्ट्रेट पर नगर विधानसभा से नामांकन के लिए पर्चा खरीदने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में सौरभ कपूर ने बताया कि उन्होंने नगर विधानसभा से नामांकन कराने के लिए प्रचार खरीदा है और एक-दो दिन में उन्हें समाजवादी पार्टी से सिंबल मिलने वाला है। जब मीडिया ने उनसे यह सवाल किया कि नगर विधानसभा से पूर्व विधायक युसूफ अंसारी खुद को सपा का प्रत्याशी बता रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने अभी किसी को भी सिंबल नहीं दिया है। नगर विधानसभा से उनकी भी दावेदारी है। अगर पार्टी उन्हें सिंबल देती है तो वह चुनाव लड़ेंगे, अन्यथा नहीं।
ये भी पढ़ें : UP Assembly elections 2022: टिकट का ऐलान होते सपा में भूचाल, रिजवान ठोकेंगे ताल
बिलारी से सपा प्रत्याशी फहीम अंसारी ने नामांकन दाखिल किया

विधानसभा चुनाव के लिए बिलारी सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व मौजूदा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान व उनके भाई वसीम समेत पांच ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। दो दिन के अवकाश के बाद हुए नामांकन पर सबकी निगाहें टिकी थीं। कड़े सुरक्षा इंतजाम में त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश दिया गया। सबसे पहले नामांकन के लिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) के दो प्रत्याशी मुरादाबाद नगर सीट से अविनास चंद और मुरादाबाद देहात से शिशुपाल सिंह पहुंचे। बिना किसी तामझाम के दोनों ने नामांकन दाखिल किया।
इसके बाद बिलारी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। यहां वह 10 मिनट तक रुके रहे। जब सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव गेट पर अपनी गाड़ी से उतरे तो वह नामांकन के लिए बढ़े। गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने चेकिंग के बाद सपा नेताओं को नामांकन के लिए जाने दिया। उन्होने ढाई बजे के बाद न्यायालय उप संचालक चकबंदी के कक्ष में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव भी कक्ष में मौजूद रहे। बिलारी से ही सपा विधायक के भाई वसीम ने निर्दलीय रूप में पर्चा दाखिल किया। कांठ से ओमकार ने नामांकन किया।
वहीं कई प्रत्याशियों के लिए पर्चे खरीदे गए। तीन बजे तक अन्य प्रत्याशियों के आने का इंतजार होता रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे नामांकन कार्य का अपर जिलाधिकारी आलोक वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, एसपी सिटी आदि ने जायजा लिया। परिसर में घूमकर अधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर नजर डाली। कर्मियों को आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार कार्य करने और अपना व्यवहार सौम्य रखने की नसीहत दी।
शिशुपाल स्नातक तो अविनास अधिवक्ता
नामांकन दाखिल करने वाले सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के शिशुपाल सिंह विज्ञान स्नातक हैं। वह बीएसएनल के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनकी पहचान कवि व साहित्यकार के रूप में भी है। अविनास मुरादाबाद कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। एम कॉम, एलएलबी उनकी शैक्षिक योग्यता है। वह रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
साथ में आने वालों पर भी है पुलिस-प्रशासन की नजर
नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के प्रस्तावक व समर्थकों पर भी पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। सभी को चेक करने के बाद ही पुलिस आगे बढ़ने दे रही थी। साथ आए कई लोगों को पुलिस ने आयोग के मानक से अधिक संख्या बताकर गेट से ही वापस कर दिया। नामांकन करने के लिए आए प्रत्याशियों को करीब चार सौ मीटर तक पैदल चलने के बाद नामांकन कक्ष तक पहुंचना पड़ रहा है। आयोग के मानक में इस बार कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी शामिल है, जिसे लेकर प्रत्याशी कलेक्ट्रेट परिसर में सतर्कता बरतते दिख रहे हैं।
