बाराबंकी: रायबरेली के जहरीली शराब कांड में हैदरगढ़ के व्यापारी के घर छापा…
बाराबंकी। रायबरेली जिले के जहरीली शराबकांड को लेकर हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर को कस्बा हैदरगढ़ के निवासी प्रदीप जयसवाल, नवीन जायसवाल पुत्र गण राम कुमार जयसवाल के यहां दबिश दी। यहां पर घर में इनकी मां राजकुमारी मिलीं, जिस पर चौकी इंचार्ज संतोष राय ने इनकी दरवाजे पर खड़ी कार की चाभी मांगी। …
बाराबंकी। रायबरेली जिले के जहरीली शराबकांड को लेकर हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर को कस्बा हैदरगढ़ के निवासी प्रदीप जयसवाल, नवीन जायसवाल पुत्र गण राम कुमार जयसवाल के यहां दबिश दी। यहां पर घर में इनकी मां राजकुमारी मिलीं, जिस पर चौकी इंचार्ज संतोष राय ने इनकी दरवाजे पर खड़ी कार की चाभी मांगी।
नवीन की मां राजकुमारी ने गाड़ी प्रदीप जयसवाल व नवीन जयसवाल के नाम नहीं होने व अपने नाम गाड़ी होने का हवाला दिया। जिसपर पुलिस ने उनकी बात अनसुनी कर दी और ट्रैक्टर बुलवाकर कार को टो कराकर कोतवाली उठाकर ले गई।
कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष राय ने बताया कि रायबरेली जिले में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई हैं और नवीन जायसवाल, भाई प्रदीप जयसवाल पुराने शराब तस्कर हैं, इसलिए पुलिस इन्हें ढूंढ रही है।
ये भी पढ़ें:
महिंद्रा ने बिजली से चलने वाला तिपहिया वाहन ई-अल्फा कार्गो किया पेश
