अखिलेश यादव ने दिया हलफनामा, पत्नी समेत कुल इतने करोड़ रुपए की संपत्ति के हैं मालिक…
लखनऊ। यूपी चुनाव में नामांकन का दौर जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को करहल सीट से नामांकन भरा। इसी मौके पर अखिलेश यादव ने एक हलफनामा भी दायर किया है। इस हलफनामे में सपा सुप्रीमो ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। इस हलफनामे …
लखनऊ। यूपी चुनाव में नामांकन का दौर जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को करहल सीट से नामांकन भरा। इसी मौके पर अखिलेश यादव ने एक हलफनामा भी दायर किया है। इस हलफनामे में सपा सुप्रीमो ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। इस हलफनामे के मुताबित अखिलेश यादव कुल 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। सपा चीफ के पास कुल 179,237.26 रुपए नकदी है। वहीं पत्नी डिंपल यादव के पास कुल 332257.78 रुपए नकदी है।
अखिलेश, डिंपल के पास नहीं है कार…
बात अगर डिंपल की करें तो डिंपल गहनों की शौकीन हैं। डिंपल यादव के पास करीब 2.770 किलोग्राम सोना है। इसके साथ ही 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट हीरे हैं। वहीं अखिलेश के पास कोई आभूषण नहीं है। वहीं बात अगर कारों की करें तो अखिलेश और डिंपल के पास कोई कार नहीं है।
यह भी पढ़ें; यूपी चुनाव: करोड़ों के मालिक हैं एसपी सिंह बघेल, रखते हैं यह हथियार…
