लखनऊ: 45 करोड़ का गबन करने वाला केनरा बैंक का मैनेजर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए केनरा बैंक से 45 करोड़ रुपये का गबन कर पिछले कई दिनों से फरार चल रहे कृष्णानगर शाखा के मैनेजर अखिलेश कुमार (42) को गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर अखिलेश कुमार पर पुलिस से घोषित कर रखा था ईनाम बाजारखाला थानांतर्गत ऐशबाग के पुरानी लेबर कॉलोनी …

लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए केनरा बैंक से 45 करोड़ रुपये का गबन कर पिछले कई दिनों से फरार चल रहे कृष्णानगर शाखा के मैनेजर अखिलेश कुमार (42) को गिरफ्तार कर लिया है।

मैनेजर अखिलेश कुमार पर पुलिस से घोषित कर रखा था ईनाम

बाजारखाला थानांतर्गत ऐशबाग के पुरानी लेबर कॉलोनी निवासी बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। सोमवार को उसे बाराबिरवा चौराहा स्थित लेबर मण्डी के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।

केनरा बैंक के एजीएम ने गबन का दर्ज कराया था मामला

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी मध्य अपर्णा रजक कौशिक ने बताया कि केनरा बैंक के एजीएम मनोज कुमार मीणा ने गत 31 जनवरी 2021 को कृष्णानगर ब्रांच के तत्कालीन मैनेजर अखिलेश कुमार व उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से 45 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। मामले के बाद से ही अखिलेश फरार था।

उसकी संपत्ति कुर्की करने की भी कार्रवाई की जा चुकी थी। इसके बाद पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। सोमवार को उसे बाराबिरवा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने फर्जीवाड़ा किस प्रकार किया और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे, इस संबंध में आरोपी से पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें: बदायूं: बाहुबली डीपी यादव और उनकी पत्नी समेत छह ने लिया नाम वापस,72 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

संबंधित समाचार