अयोध्या: मोदी सरकार के आम बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई सामने, यह बोली जनता….
अयोध्या। देश के पांच राज्यों में चुनाव के दौरान मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए आम बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। बजट के बाद जब लोगों से बातचीत की गई तो लब्बोलुआब यह रहा कि इस बार का आम बजट भी बहुत समझ से परे है। कोई …
अयोध्या। देश के पांच राज्यों में चुनाव के दौरान मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए आम बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। बजट के बाद जब लोगों से बातचीत की गई तो लब्बोलुआब यह रहा कि इस बार का आम बजट भी बहुत समझ से परे है। कोई ऐसी घोषणा सामने नहीं आई, जिससे आमजन को राहत मिलती। हालांकि कई लोगों ने बजट को सराहा भी। विशेषज्ञों की मानें तो इस बार का आम बजट पर पांच राज्यों के चुनावों का असर भी देखा गया।
वित्तमंत्री सीतारमण ने पेश किया आम बजट
वित्तमंत्री सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया। बजट को लेकर सत्तापक्ष ने कहा कि यह आम आदमी को राहत देने वाला बजट है तो विपक्ष ने पूरे बजट को सियासी भाषा में जुमलेबाजी करार दिया। आम आदमी की राय जानी गई तो कुछ लोगों ने इस बजट को देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाला कहा। कुछ लोग पिछले बजट की तरह केवल चुनावी बजट मान रहे हैं।

देश के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा बजट
इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है इस बजट से देश के बुनियादी ढांचे के साथ जनपद के बुनियादी ढांचे का भी विकास होगा। अर्थव्यवस्था के विकास के साथ रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकेंगे। वहीं कुछ लोगों का मानना है इस बजट में गरीब, मध्यमवर्ग, महिलाओं व छात्रों के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया गया है।

व्यापारी विवेक गुप्ता ने कहा, सरकार ने दी राहत
अयोध्या के व्यापारी विवेक गुप्ता का कहना है सरकार ने व्यपारियों को भी राहत दी है। सरकार ने कॉपोर्रेट टैक्स को 18 से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है। जो कहीं न कहीं व्यपारियों के हित में है। उन्होंने कहा कि बजट में टैक्स में और छूट दिए जाने का ऐलान किया जाना चाहिए था।

सरकार ने सभी को ध्यान में रखकर तैयार किया बजट
अध्यापक अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार सरकार ने सभी को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया है। बजट में राज्य सरकार के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत की जाएगी। किसान अभिषेक पांडेय का मानना है की इस बजट में सरकार ने किसानों के हित का ध्यान दिया है। कृषि यंत्रों के मूल्य में कमी आएगी। साथ ही सरकार किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी सीधे ट्रांसफर करेगी, जिसका लाभ जनपद के किसानों को भी मिलेगा।

बजट में छात्रों को लेकर नहीं दिखता कोई प्लान: अभिषेक
चौक के रहने वाले छात्र अभिषेक ने कहा इस बजट में छात्रों के लिए कोई भी ऐसी योजना की घोषणा नहीं की गई, जिससे उनको इसका लाभ मिल सके। सरकार ने रोजगार के नाम पर छात्रों को पिछली बार की तरह इस बार भी छला है।
नेहा श्रीवास्तव ने कहा- गृहणियों के लिए नहीं दिखी कोई योजना
किशन गुप्ता का मानना है कि इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया गया इनकम टैक्स में आयकर की स्लैब में कोई कमी नहीं की गई है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों, कपड़े, जूते गहने पर महंगाई का असर नहीं दिखेगा इससे मध्यम वर्ग को कुछ राहत मिलेगी। नियावां निवासी नेहा श्रीवास्तव ने कहा कि बजट ऐसा होना चाहिए था कि गृहणियों को अधिक से अधिक लाभ मिले।
यह भी पढ़ें: यूपी के विकास को रफ्तार देने में सहायक होगा आम बजट : स्वतंत्र देव सिंह
