सोशल मीडिया पर छिड़ी वॉर: अपने नेता को हीरो और दूसरे को जीरो साबित करने पर तुली राजनीतिक पार्टियां
दीपिका नेगी, हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर इन दिनों चुनावी जंग छिड़ी हुई है। ये जंग राजनीतिक दलों, उनके समर्थक और उनके विरोधियों के बीच चल रही है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर पर अपने-अपने नेता को हीरो और विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों को जीरो साबित करने पर तुले हुए हैं। कि्एटिव, मोशन वीडियो और …
दीपिका नेगी, हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर इन दिनों चुनावी जंग छिड़ी हुई है। ये जंग राजनीतिक दलों, उनके समर्थक और उनके विरोधियों के बीच चल रही है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर पर अपने-अपने नेता को हीरो और विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों को जीरो साबित करने पर तुले हुए हैं। कि्एटिव, मोशन वीडियो और मीम्स की तो बाढ़ सी चल रही है।
फिल्मों के लोकप्रिय सीन पर नायक के चेहरे पर अपने प्रत्याशी और खलनायक पर विरोधी प्रत्याशी का चेहरे का इस्तेमाल कर मीम्स व मोशन वीडियो बनाए जा रहे हैं। वहीं अपने प्रत्याशियों के वीडियो पर देशभक्ति गीत चलाकर रील बनाई जा रही है। कुल मिलाकर मतदान के लिए अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ताओं की तरफ से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रचार के लिए फेसबुक, व्हाट्सग्रुप का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है।
समर्थक के पक्ष में, विरोधी के विपक्ष में कमेंट्स बढ़ाने को जुटी टीम
भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशयल पेज से लेकर अनऑफिशयल पेज को संचालित कर रहे हैं। इनमें उनकी ओर से हायर की गई सोशल मीडिया की पूरी टीम चतुरता के साथ एजेंडा सेट करने पर जुटी है। एक-दूसरे के फेसबुक पेज पर समर्थक व विरोधी कमेंट्स के जरिए जुबानी लड़ाई लड़ रहे हैं। अपने प्रत्याशी के पक्ष में और उनके विरोधी के विपक्ष में कमेंट्स बढ़ाने के लिए अलग से टीम जुटी हुई है। नए-नए आइडिया के साथ रोज नया राजनीतिक मसाला पेश किया जा रहा है।
नेता बने अब रील स्टार
इंस्टाग्राम पर रील बनाना अब केवल आम आदमी और अभिनेता का ही शौक नहीं रह गया है। बल्कि इस दौड़ में अब नेता भी शामिल हो गए हैं। सबसे आगे हैं हरीश रावत… उनके इंस्टाग्राम अकांउट पर गौर करें तो रील के माध्यम से वह उत्तराखंड मांगे परिवर्तन, जय उत्तराखंड- जय उत्तराखंडियत, बनाओ कांग्रेस सरकार गैस के दाम नहीं होंगे 500 के पार, जनसंपर्कों और रैलियों की वीडियो की फुटेज रील के जरिए जनता तक पहुंचा रहे हैं। उधर, पुष्कर सिंह धामी ट्विटर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। फेसबुक पेज उत्तराखंड पुकारा, कमल दोबारा में भी धामी के कार्य को बढ़-चढ़कर दिखाया जा रहा है। कई फिल्मों के सीन में उन्हें बतौर नायक भी पेश किया गया है। कोठियाल फैंस की टीम भी पीछे नहीं है। देशभक्ति के गीत संग कर्नल अजय कोठियाल की छोटी-छोटी क्लिप चलाकर देवभूमिवासियों का ध्यान खींचने की कोशिश जोर शोर से चल रही है।
फॉलोइंग बढ़ाने पर जोर
चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न प्रत्याशियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी है। फॉलोइंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इनमें प्रमुख चेहरों की बात करें तो भाजपा के सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी के फेसबुक अकाउंट से 27 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 14 हजार और ट्विटर पर एक लाख 37 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के फेसबुक अकाउंट से 19 लाख से ज्यादा, इंस्टाग्राम से 2 लाख 41 हजार और ट्विटर से तीन लाख 83 हजार लोग जुड़े हैं। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कर्नल अजय कोठियाल के फेसबुक अकाउंट पर एक लाख फॉलोअर, इंस्टाग्राम पर पांच हजार से ज्यादा और ट्विटर पर करीब 29 हजार फॉलोअर हैं।
