जन्मदिन विशेष : जब वहीदा ने जड़ा था अमिताभ को थप्पड़, जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Happy Birthday Waheeda Rehman : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान आज अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी,1938 को तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में हुआ था। 60 के दशक में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय से वहीदा रहमान लोगों के दिलों पर राज करती थीं। उन्हें बचपन से ही …

Happy Birthday Waheeda Rehman : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान आज अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी,1938 को तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में हुआ था। 60 के दशक में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय से वहीदा रहमान लोगों के दिलों पर राज करती थीं। उन्हें बचपन से ही संगीत और नृत्य का शौक था, हालांकि वह डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। इसके बाद अपनी काबिलियत के बल पर उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी एक अलग मुकाम बनाया। वहीदा रहमान को पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। अपने फिल्मी करियर में अभिनेत्री वहीदा ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…

 

जब गलती से लग गया जोरदार थप्पड़
बता दें कि वहीदा रहमान ने अमिताभ के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि मजाक वाली बात सच हो चुकी थी और अमिताभ को गलती से जोरदार थप्पड़ पड़ गया था। जब सीन खत्म हुआ तो अमिताभ वहीदा रहमान के पास गए और उनसे कहा ‘वहीदा जी काफी अच्छा था’। वहीं इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान किया था। यह किस्सा फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ की शूटिंग के दौरान का है। इस फिल्म में एक सीन में वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन कसकर एक थप्पड़ मारना था। शूट से पहले वहीदा रहमान ने मजाक करते हुए अमिताभ से कहा था, ‘तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ लगाने वाली हूं।’

गुरुदत्त ने वहीदा रहमान को फिल्म ‘सीआईडी’ में मौका दिया
वहीदा रहमान को फिल्मों में लाने का श्रेय गुरुदत्त को जाता है। गुरुदत्त ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘सीआईडी’ में वहीदा को पहला मौका दिया। इस फिल्म में वहीदा रहमान के साथ देव आनंद लीड रोल में थे। यह फिल्म हिट हुई। इसके बाद वर्ष 1957 में फिल्म ‘प्यासा’ में गुरुदत्त और वहीदा की जोड़ी नजर आई। यह फिल्म ने हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

वहीदा रहमान -श्रेय गुरुदत्त

अधूरी रह गई वहीदा रहमान की प्रेम कहानी
शादीशुदा गुरुदत्त को वहीदा रहमान से प्यार हो गया था। इसकी वजह से गीता दत्त और गुरुदत्त में दूरियां बढ़ने लगी। वर्ष 1957 में गुरुदत्त और गीता दत्त की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई और दोनों अलग रहने लगे। वहीं वहीदा रहमान के परिवार को भी गुरुदत्त और वहीदा से रिश्ते से नाराजगी थी। इसके बाद वर्ष 1963 में गुरुदत्त और वहीदा रहमान के रिश्तों में भी दूरियां आ गई। इसके बाद वहीदा रहमान ने वर्ष 1974 में अभिनेता कमलजीत से शादी कर ली। वर्ष 2000 में कमलजीत का निधन हो गया।

साउथ फिल्म से की ऐक्टिंग की शुरुआत
वहीदा रहमान ने तेलुगू फिल्म रोजुलू मराई (Rojulu Marayi) से 1955 में ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। फिर गुरु दत्त की ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदवीं का चांद’ और ‘साहब बीबी और गुलाम’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे। 1965 में ‘गाइड’ से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने सफलता के नए आयाम गढ़े। उन्हें अपने पूरे करियर में, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें …

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ का गाना ‘ मन अटक गया’ हुआ रिलीज

टीवी सीरियल Imli में आएगा नया ट्विस्ट, इमली को सौंपी जाएगी ऑफिस की जिम्मेदारी

संबंधित समाचार