रुद्रपुर: मेडिकल कॉलेज को पूरा तैयार होने में अभी लगेंगे दो साल
रुद्रपुर, अमृत विचार। मेडिकल कालेज वर्ष 2022 में भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाएगा। अभी उसमें काफी निर्माण कार्य होने हैं, जिसे पूरा करने में दो साल का समय और लगेगा। हालांकि दो विभागों के बीच फंसा पेंच तो निकल गया, लेकिन फिलहाल नींव के लिए अभी खोदाई ही शुरू हो सकी है। …
रुद्रपुर, अमृत विचार। मेडिकल कालेज वर्ष 2022 में भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाएगा। अभी उसमें काफी निर्माण कार्य होने हैं, जिसे पूरा करने में दो साल का समय और लगेगा। हालांकि दो विभागों के बीच फंसा पेंच तो निकल गया, लेकिन फिलहाल नींव के लिए अभी खोदाई ही शुरू हो सकी है।
जिला सेवायोजन कार्यालय के सामने फैकल्टी का निर्माण करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए वहां पेड़-पौधों को काटने के साथ जेसीबी से खोदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें पुस्तकालय, चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए आवास, छात्रावास, पैथोलॉजी लैब, एकेडमिकल पैरामेडिकल, लेक्चर थियेटर आदि के लिए भवन बनना है। उन्होंने बताया कि निजी कंपनी से इसका ठेका हो गया था, जिसने निर्माण कार्य के लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्य में अभी दो साल का वक्त लगेगा, जिसके बाद मेडिकल कालेज पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
कई महीने तक फंसा रहा था दो विभागों को लेकर पेंच
रुद्रपुर। मेडिकल कालेज के इस निर्माण कार्य के विलंब होने का बड़ा कारण दो विभागों के बीच जगह को लेकर पेंच फंसा होना था। भूमि का निरीक्षण किए बगैर ही महिला एवं बाल विकास की ओर से सीएमओ कार्यालय के सामने वन स्टाप सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया गया था। बाद में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के हस्तक्षेप के कारण निर्माण रोक दिया गया। मामला जब जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो दोनों विभागों से भूमि के कागजात जांचे गए। उसके बाद जाकर मेडिकल कालेज के लिए जमीन साबित होने के बाद काम आगे शुरू किया जा सका।
जांच में मेडिकल कालेज के लिए जमीन की पुष्टि होने के बाद अब काम को तेजी के साथ किया जाएगा। कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाए।
-डॉ. केसी पंत, प्राचार्य, राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज
