बरेली: स्कूल खुलने पर तय होगी प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि
बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद चल रहे हैं। इसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं अभी तक प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं होने से स्कूलों में संशय की स्थिती बनी हुई है। उधर विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मार्च-अप्रैल में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित हो …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद चल रहे हैं। इसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं अभी तक प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं होने से स्कूलों में संशय की स्थिती बनी हुई है। उधर विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मार्च-अप्रैल में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित हो सकती है।
जबकि सामान्य दिनों में प्रीबोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के पहले हफ्ते में होती रही हैं। जनपद में कुल 414 माध्यमिक विद्यालय हैं। बीते वर्षों में बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। प्रीबोर्ड परीक्षा को आधार मानकर ही छात्रों को प्रोन्नत कर दिया गया था। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 43141 तथा इंटरमीडिएट में 41474 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रीबोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने से माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचार्यों में भी संशय है। विभाग की तरफ से इन दिनों 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रीबोर्ड परीक्षा की तिथि के संबंध में शासन की ओर से किसी प्रकार की सूचना मिलने पर अविलंब स्कूलों को सूचित कर दिया जाएगा।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी स्कूलों को पूर्व में ही निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी बोर्ड परीक्षार्थियों और मुख्य रूप से मिशन टॉपर के तहत चयनित 5- 5 छात्रों की तैयारी कराने के लिए कहा गया है। बताया कि शासन से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक 6 फरवरी को स्कूल खुलने के बाद प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें-
