यश कुमार की फिल्म घरवाली बाहरवाली 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने एक्टर यश कुमार की आने वाली फिल्म घरवाली बाहरवाली 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर आज रिशु मूवीज के यूट्यूब चैनल से जारी हुआ है। यह फिल्म मूलतः कॉमेडी जॉनर की है, जिसमें यश कुमार की दो-दो शादियां होती हैं। इस फिल्म में यश कुमार के अपोजिट स्मृति …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने एक्टर यश कुमार की आने वाली फिल्म घरवाली बाहरवाली 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर आज रिशु मूवीज के यूट्यूब चैनल से जारी हुआ है।

यह फिल्म मूलतः कॉमेडी जॉनर की है, जिसमें यश कुमार की दो-दो शादियां होती हैं। इस फिल्म में यश कुमार के अपोजिट स्मृति सिन्हा और रक्षा गुप्ता नजर आएंगी। इस फिल्म में यश की पहली पत्नी के किरदार में स्मृति सिन्हा जबकि दूसरी पत्नी के किरदार में रक्षा गुप्ता नजर आयेंगी।

गौरतलब है कि अजय श्रीवास्तव प्रोडक्शन और अक्षत फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत फ़िल्म ‘घरवाली बाहरवाली 2’ के निर्माता संजय सिन्हा और अजय श्रीवास्तव हैं। निर्देशन भी अजय श्रीवास्तव ने किया है।फिल्म में यश कुमार, स्मृति सिन्हा, रक्षा गुप्ता और अनूप अरोड़ा की अहम भूमिका है। म्यूजिक छोटे बाबा का है।

संबंधित समाचार