बरेली: सुधीर मौर्य बने भाजपा बृज क्षेत्र के उपाध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। आंवला से लोकसभा चुनाव लड़ चुके सुधीर मौर्य को भाजपा ने बृज क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया है। सुधीर पहले भोजीपुरा विधानसभा का टिकट मांग रहे थे। वहां से बहोरन लाल मौर्य का टिकट होने के बाद उन्होंने एमएलसी के टिकट की इच्छा जताई थी। अब उन्हें संगठन में पद देकर भाजपा ने बरेली, …

बरेली,अमृत विचार। आंवला से लोकसभा चुनाव लड़ चुके सुधीर मौर्य को भाजपा ने बृज क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया है। सुधीर पहले भोजीपुरा विधानसभा का टिकट मांग रहे थे। वहां से बहोरन लाल मौर्य का टिकट होने के बाद उन्होंने एमएलसी के टिकट की इच्छा जताई थी। अब उन्हें संगठन में पद देकर भाजपा ने बरेली, आंवला और पीलीभीत में मौर्य वोटों को साधने की जिम्मेदारी दी है।

वर्ष 2004 में सुधीर मौर्य आंवला लोकसभा से बसपा से चुनाव लड़े, लेकिन तीन हजार वोटों से उन्हे हार का सामना करना पड़ा। 2014 में बसपा से बरेली लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी तय थे लेकिन नामांकन के तीन दिन पहले उमेश गौतम बसपा लोकसभा का टिकट ले आए, तभी बसपा से इस्तीफा देकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी।

वर्ष 2003 में भाजपा-बसपा की संयुक्त सरकार बनी तो सुधीर मौर्य को दर्जा राज्यमंत्री बनाया गया था। तभी से भाजपा में सक्रिय सुधीर को बरेली, आंवला और पीलीभीत में मौर्य और ओबीसी वोटों को साधने के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: रोडवेज के पास खस्ताहाल गली की नहीं हो रही मरम्मत

संबंधित समाचार