रायबरेली: सलोन में देशी शराब की दुकानों पर सीओ व आबकारी निरीक्षक ने मारा छापा
रायबरेली। महराजगंज के पहाड़पुर में जहरीली शराब कांड घटना के बाद से पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। रविवार को सलोन सीओ और आबकारी निरीक्षक ने सलोन क्षेत्र में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी की। इस दौरान स्टाक चेक किए गए तथा निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्र पाल सिंह व आबकारी निरीक्षक सलोन …
रायबरेली। महराजगंज के पहाड़पुर में जहरीली शराब कांड घटना के बाद से पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। रविवार को सलोन सीओ और आबकारी निरीक्षक ने सलोन क्षेत्र में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी की। इस दौरान स्टाक चेक किए गए तथा निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्र पाल सिंह व आबकारी निरीक्षक सलोन देविका शुक्ला एवं नायब तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ लगातार देसी शराब की दुकानों में चेकिंग की तथा दुकानदारों को दिशा निर्देश दिया। सलोन विधानसभा क्षेत्र सलोन की विभिन्न देसी शराब की दुकानों में चेकिंग कर जांच किया एवं दुकानदारों को दिए कड़े दिशा निर्देश। इस मौके पर थानाध्यक्ष नसीराबाद पुलिस की पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
फरार शराब तस्कर यूक्रेन के नंबर से चलाता है नेटवर्क
जहरीली शराबकांड का फरार शराब यूक्रेन के नंबर से पूरे नेटवर्क को चलाता है। अभी तक पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। बताते हैं कि शराब तस्कर शिवगढ़ के बेड़ारू गांव में लंबे समय से शराब का कारोबार चला रहा था। शराब माफिया संदीप जायसवाल कई वर्षों से नकली देसी शराब बनाने का कारोबार कर रहा था। हैदरगढ़ का नवीन जायसवाल माल की खरीद बिक्री का काम देखता था, जोकि संदीप का रिश्तेदार था। नवीन करीब दो साल पहले बाराबंकी जेल में बंद था।
वहीं पर महराजगंज के आदमपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह उर्फ राजन से उसकी मुलाकात हुई। राजन ने ही नवीन से केतन की मुलाकात कराई थी। संदीप के रिश्तेदार हैदरगढ़ के पोखरा निवासी विनय जायसवाल, गौताना निवासी अनिल जायसवाल, रायपुर निवासी अजीत सिंह उर्फ अन्नू इस अवैध कारोबार में उसके साथ जुड़े थे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सुर कोकिला के निधन पर छलक पड़ीं लोगों की आंखें, कहा- एक युग का अंत
