बरेली: आठ दिन से लापता मजदूर, पत्नी लगा रही थाने के चक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। आठ दिन पहले मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो पत्नी व बच्चों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस की मदद नहीं मिली। पीड़ित महिला ने पति की तलाश …

अमृत विचार, बरेली। आठ दिन पहले मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो पत्नी व बच्चों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस की मदद नहीं मिली। पीड़ित महिला ने पति की तलाश में बारादरी पुलिस से गुहार लगाई है।

बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर स्थित नवादा शेखान की रहने वाली रेखा पिछले आठ दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में लापता पति की तलाश कर रही हैं। रेखा ने बताया कि उनके पति कुलदीप कबाड़ी का काम करते हैं। 31 जनवरी की सुबह वह ठेला व तौल का सामान लेकर घर से फेरी के लिये निकले थे। देर रात घर नहीं लौटने पर महिला ने पति की तलाश शुरू की।

आसपास के इलाकों समेत रिश्तेदारी में भी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। रेखा ने थाने में पति के लापता होने की शिकायत की। पुलिस ने मदद का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस के झूठे दिलासे के बाद रेखा और उनके तीन छोटे बच्चों ने कुलदीप को शहर के अलग-अलग इलाकों में ढूंढना शुरू किया।

लेकिन कुलदीप का कुछ पता नहीं चल सका। पीड़िता ने सोमवार को बारादरी पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस तहरीर मिलने के बाद मजदूर की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-

प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

संबंधित समाचार