Hansika Photos: चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बनाने वाली हंसिका अब अपनी ग्लैमरस अदाओं से जीत रहीं लाखों दिल…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में एक नन्हीं लड़की नजर आई थी जिसका नाम टीना था। टीना अब बड़ी हो चुकी है और साउथ की बड़ी एक्ट्रेस भी बन गई हैं। जी हां ये टीना कोई और नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी है। शका लाका बूम-बूम से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर हंसिका …

2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में एक नन्हीं लड़की नजर आई थी जिसका नाम टीना था। टीना अब बड़ी हो चुकी है और साउथ की बड़ी एक्ट्रेस भी बन गई हैं। जी हां ये टीना कोई और नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी है।

शका लाका बूम-बूम से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें कोई मिल गया फिल्म में देखा गया था।

महज 15 साल की उम्र में ही हंसिका ने तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उसके बाद बॉलीवुड में हंसिका ने हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर से डेब्यू किया था। इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

देसामुदुरू से 2007 में हंसिका मोटवानी ने तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया था। उसके बाद वो कांतरी 2008 और साल 2009 में मस्का जैसी तेलुगू फिल्मों में काम किया।

अपने करियर में हंसिका ने कई सफल तमिल फिल्मों मे काम किया है।  जिनमें एंग्यम कधाल (2011) वेलायुधम (2011), ओरू काल ओरू कनादी (2012) और सिंघम 2 (2013) जैसी फिल्में शामिल हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल