अयोध्या: एनआईआरएफ की रैंकिंग के लिए अवध विवि. ने किया आवेदन, शैक्षणिक संस्थानों से प्रतिस्पर्धा की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार नेशनल इंस्टीट्यूनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंक में शामिल होने के लिए आवेदन कर दिया गया है। कुलपति प्रो रविशंकर ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा के दौड़ में शीघ्र ही शामिल हो जायेगा। उन्होंने बताया एनआईआरएफ में रैकिंग के …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार नेशनल इंस्टीट्यूनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंक में शामिल होने के लिए आवेदन कर दिया गया है।

कुलपति प्रो रविशंकर ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा के दौड़ में शीघ्र ही शामिल हो जायेगा। उन्होंने बताया एनआईआरएफ में रैकिंग के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन कर दिया है।

कुलपति ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एनआईआरएफ का गठन किया है। इनकी रैंकिंग के आधार पर ही शैक्षणिक संस्थानों को अनुदान प्राप्त होती है। इसके पूर्व गत वर्ष विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में बी-ग्रेड प्राप्त हुआ है।

अब एनआईआरएफ के साथ नैक-ए ग्रेड के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया इसमें छात्रों के परीक्षाफल, प्रोजेक्ट्स,  पेटेंट, फैकेल्टी संख्या,  उपाधियां,  पब्लिकेशन,  अवार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारियां दी गई है। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की गठित कमेटी द्वारा आवेदन-पत्रों की जॉच के उपरांत विश्वविद्यालय को रैंक प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े- Chocolate Day: कुछ मीठा हो जाए…चॉकलेट से घोलें अपने रिश्तों में मिठास

संबंधित समाचार