यूपी चुनाव 2022: कासगंज में गरजे पीएम मोदी, कहा- जहां डर और माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कासगंज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा करने का मोर्चा संभाल लिया है। कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं यूपी की जनता को सावधान करना चाहता हूं। परिवार वादी लोग …

कासगंज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा करने का मोर्चा संभाल लिया है। कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं यूपी की जनता को सावधान करना चाहता हूं। परिवार वादी लोग इस समय बौखलाए हैं। ठान कर बैठे हैं, गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को बंद कर देंगे। उन्हें लगा ये योजना चालू रही तो लोग योगी और मोदी के गीत गाएंगे। आप चाहते हैं योजनाएं चालू रहें, गरीब के घर चूल्हा जले।

इस क्षेत्र के गांवों को इन लोगों ने बेसहारा छोड़ दिया है। उन्हें डबल इंजन की सरकार ने पुल दिए हैं, सड़क दी हैं। गन्ना, आलू, अमरूद आम उगाने वाले छोटे किसान नई आशा का अनुभव कर रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाने को मदद दी जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है। इससे कम ब्याज पर बैंक से लोन मिल सकता है। यूपी में बायो गैस प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है। आपने उन्हें लगता है कि विकास की बात बिना कुछ न होगा।

उत्तर प्रदेश का नागरिक इस बात पर गर्व करेगा कि कई दशकों से सरकारों पर आरोप लगे, लेकिन आपके पास ऐसा सीएम है, विरोध भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं कर पाए। आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं।

कल दोपहर से कुछ नेताओं का मुंह लटक गया

पीएम मोदी ने कहा, ‘कल लोगों ने भारी संख्या में यूपी को सुरक्षित रखने के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। पहले चरण में बीजेपी का परचम लहरा रहा है। कल दोपहर के बाद से कुछ नेताओं का चेहरा लटका हुआ है। जनता जनार्दन उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहती, अब यूपी को गुंडाराज नहीं चाहिए। मैं परिवारवादियों से कहना चाहता हूं कि 10 मार्च के बाद ईवीएम को गाली देते रहना।

यह भी पढ़ें:-ईरानियों ने मनाई इस्लामिक क्रांति की 43वीं वर्षगांठ, परेड में शामिल हुए कार-बाइक सवार

संबंधित समाचार