हल्द्वानी: भातखंडे संगीत विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा शुरू
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वर संगम संगीत संस्थान हीरानगर में भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। पहले चरण में शास्त्रीय गायन, वाद्य संगीत में वायलिन, बांसुरी, सितार व गिटार की परीक्षा ली गई। इसके बाद मध्यमा व विशारद की संगीत शास्त्र की परीक्षा हुई। संस्थान के आचार्य हरीश चंद्र पंत ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वर संगम संगीत संस्थान हीरानगर में भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। पहले चरण में शास्त्रीय गायन, वाद्य संगीत में वायलिन, बांसुरी, सितार व गिटार की परीक्षा ली गई। इसके बाद मध्यमा व विशारद की संगीत शास्त्र की परीक्षा हुई।
संस्थान के आचार्य हरीश चंद्र पंत ने बताया कि परीक्षाओं के इस क्रम में शुक्रवार को तबला की परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार को कथक नृत्य की प्रथमा, मध्यमा व विशारद की संगीत शास्त्र की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। इसके बाद अंतिम चरण की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थी 14 से 25 फरवरी तक भातखण्डे लखनऊ परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित होने के लिये रवाना होंगे। स्वर संगम के आचार्यगण भी परीक्षक के रुप में भातखंडे संगीत विद्यापीठ के अन्य शहरों के परीक्षा केन्द्रों में जायेंगे।
