लखनऊ: दिनदहाड़े बंद घर से लाखों के जेवर व नगद चुरा ले गये चोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में चोरों का आतंक जारी है। पुलिस को हाशिये पर रखकर चोर आए दिन बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। आलमबाग थानांतर्गत मुनव्वर बाग रेलवे कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में सेंध मारते हुए लाखें रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व 35 हजार रुपये नगद पर हाथ …

लखनऊ। राजधानी में चोरों का आतंक जारी है। पुलिस को हाशिये पर रखकर चोर आए दिन बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। आलमबाग थानांतर्गत मुनव्वर बाग रेलवे कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में सेंध मारते हुए लाखें रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व 35 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया।

घर के मालिक निखिल राय ने बताया कि वे ड्यूटी पर गये हुए थे। वहीं दोपहर करीब 2:30 बजे उनकी पत्नी किसी काम से पड़ोसी के घर गई हुई थी। लगभग एक घंटे बाद लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें से करीब चार लाख रुपये के जेवर और 35 हजार रुपये नगद गायब थे। निखिल ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:  बरेली: इको कार में ले जाई जा रही शराब पुलिस ने की जप्त, भाजपाईयों ने की कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार