लखनऊ: नगर निगम की बड़ी लापरवाही का वीडियो वायरल, चालक समेत क्रेन से उठाई कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सोशल मीडिया पर चालक के वाहन में बैठे होने के बाद भी क्रेन से गाड़ी को लात कर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने वाली ट्रेनों के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है। …

लखनऊ। सोशल मीडिया पर चालक के वाहन में बैठे होने के बाद भी क्रेन से गाड़ी को लात कर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने वाली ट्रेनों के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है। राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र से एक वाहन उठाने का जो वीडियो वायरल हुआ था, जो क्रेन पर लदा है। दूसरी तरफ, क्रेन पर तैनात कर्मियों ने जो वीडियो नगर निगम को भेजा, उसमें वाहन उठाते समय उसमें कोई नहीं बैठा था।

फिलहाल नो पार्किंग खड़े वाहनों को उठाने वाले क्रेन चालकों पर नगर निगम ने लगाई रोक

क्रेन पर तैनात कर्मियों ने सफाई देते हुए बताया कि लाउडस्पीकर से वाहन हटाने की चेतावनी देने के बावजूद जब गाड़ी नहीं हटी तो उसे क्रेन से उठाया गया था। कर्मचारी का कहना था कि, वाहन नदी क्रेन को चालक जब गांधी आश्रम के सामने मोड़ रहा था, तब उसमें चालक आकर बैठ गया था।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी शिकायतों को देखते हुए ट्रेन के संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। नगर निगम की किरणों को वर्कशॉप में खड़ा करने और निजी कारणों को साइड पर खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राजधानी में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन चालक जबरन उठा लिया करते हैं और वाहन चालकों से मोटा जुर्माना वसूलते हैं।

  • नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने के लिए बनाए गए थे यह नियम
  • क्रेन लगाकर वाहन उठाने से पहले 5 मिनट तक अनाउंस करना होगा।
  • वाहनों को क्रेन से उठा दे समय मोबाइल से वीडियो ग्राफी करना होगा।
  • वाहन उठाकर क्रेन चालक कहां ले गए हैं इसकी जानकारी वाहन स्वामी को देनी होगी।
  • नो पार्किंग में खड़े वाहन ही उठाएं।
  • वाहन उठाने के बाद मालिक को रसीद देनी होगी।

यह भी पढ़ें:-Punjab Election 2022: अमित शाह बोले- कांग्रेस को पता होना चाहिए कि देश चलाना कोई कॉमेडी फिल्म नहीं

संबंधित समाचार