Nidhi jha Engagement: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस निधि झा ने अपने बॉयफ्रेंड से की सगाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। भोजपुरी फिल्म की एक्टर निधि झा और सिंगर-एक्टर यश कुमार ने की सगाई। एक्टरस निधि झा ने अपने लवर यश कुमार के साथ सगाई कर ली है, जिसका वीडियों वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। उनके फैंस इस वीडियों को देख कर बधाईयां दे रहे है साथ ही साथ उनके सगाई के …

मुबंई। भोजपुरी फिल्म की एक्टर निधि झा और सिंगर-एक्टर यश कुमार ने की सगाई। एक्टरस निधि झा ने अपने लवर यश कुमार के साथ सगाई कर ली है, जिसका वीडियों वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। उनके फैंस इस वीडियों को देख कर बधाईयां दे रहे है साथ ही साथ उनके सगाई के वीडियों को काफी पंसद कर रहे है। वीडियो में यश कुमार अपनी लव निधि झा को परिवार वालों की मौजूदगी में अंगूठी पहना रहे हैं। निधि और यश कुमार की खुशी भी काफी खुश हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

निधि झा ने सगाई की वीडियो वायरल करने के साथ साथ कैप्शन भी लिखा, और ये ऑफिशियल हुआ, हमने सगाई कर ली। एक्ट्रेस ने साथ ही अपने और यश के निक नेम्स का हैशटैग भी लिखा है, नीमो निक्कू फॉरएवर।

निधि अपनी सगाई में पिंक गाउन पहनी हुई थी और यश ब्लैक कलर का सूट कैरी करे है। भोजपुरी कलाकारों की ये जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।

यह भी पढ़े- अयोध्या: दो बाइकों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, छह घायल

संबंधित समाचार