गौतमबुद्ध नगर में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को ध्यान देते हुए खुले स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतमबुद्धनगर। नोएड़ा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बाद लिए गए फैसले में छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार में 2 दिन पहले पत्र जारी करते हुए मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यह आदेश दिया था। कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से पहली क्लास से लेकर बारहवीं क्लास तक स्कूल …

गौतमबुद्धनगर। नोएड़ा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बाद लिए गए फैसले में छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार में 2 दिन पहले पत्र जारी करते हुए मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यह आदेश दिया था। कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से पहली क्लास से लेकर बारहवीं क्लास तक स्कूल खोले जाने की अनुमति है।

उत्तर प्रदेश नोएडा में बीते 7 फरवरी को क्लास 9 से लेकर क्लास 12 तक स्कूल खुल चुके है। जिसके बाद क्लास 1 से क्लास 8 तक के बच्चों के स्कूल अब खोल दिए गए है।

स्कूल के बच्चों के लिए हैं ये नियम

स्कूल के संचालकों के लिए आदेश दिया गया है। कि 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों के टीकाकरण का डाटा शिक्षा विभाग को दिया जाए, स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, और कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, अगर कोई भी स्कूल प्रशासन गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को भी अपनी सेफ्टी के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

यह भी पढ़े- बूंदी में उद्यान विभाग का सहायक निदेशक 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

संबंधित समाचार