मुरादाबाद: रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुंदरकी। मंगलवार को मुरादाबाद चंदौसी नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बाइक मिस्त्री का काम सीखता था और वह दोपहर का खाना खाकर वापस दुकान पर जा रहा था। थाना क्षेत्र के गांव सीकरी मिल्क निवासी मोज्जम पुत्र …

कुंदरकी। मंगलवार को मुरादाबाद चंदौसी नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बाइक मिस्त्री का काम सीखता था और वह दोपहर का खाना खाकर वापस दुकान पर जा रहा था।
थाना क्षेत्र के गांव सीकरी मिल्क निवासी मोज्जम पुत्र मोहम्मद रफी गांव हुसैनपुर स्थित बाइक मरम्मत की दुकान पर काम सीखता था।

रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर वह बाइक से अपने घर खाना खाकर दुकान पर वापस जा रहा था। बताया गया कि हाइवे पर स्थित धर्म कांटे के निकट सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक काफी ऊंचाई तक उछलकर नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई।

मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ देश दीपक सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

परिजनों से बातचीत कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने बताया कि मोज्जम ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया था। जिससे वह बहुत उत्साहित था। थानाध्यक्ष सतराज सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

पंजाबी एक्टर Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन से आए थे सुर्खियों में

संबंधित समाचार