पीएम मोदी ने Bappi Lahiri के निधन पर जताया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उनका संगीत विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”बप्पी लाहिड़ी जी के संगीत ने विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया। कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उनका संगीत विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”बप्पी लाहिड़ी जी के संगीत ने विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया। कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। हर कोई उनकी जिंदादिली को याद करेगा। मैं उनके निधन से दुखी हूं। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”

बता दें बप्पी लाहिड़ी ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत नहीं पाए थे। भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के बाद निधन हो गया है। उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बुधवार को यह जानकारी दी। लाहिड़ी का जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

इसे भी पढ़ें-

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार 615 नए केस, 514 मरीजों की मौत

 

 

संबंधित समाचार