बरेली: माफिया की संपत्ति पर फिर चलेगा बीडीए का बुलडोजर
बरेली,अमृत विचार। पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाले एक माफिया की कुछ और संपत्ति खोज निकाली है। अब पुलिस जल्द उसकी संपत्ति पर बीडीए का बुलडोजर चलवाएगी। इससे पहले भी पुलिस ने देहात में तस्करों की बिल्डिंग को जमीदोज कराया है। साथ ही कई तस्करों की संपत्ति को सफेमा के तहत फ्रीज भी कराया है। …
बरेली,अमृत विचार। पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाले एक माफिया की कुछ और संपत्ति खोज निकाली है। अब पुलिस जल्द उसकी संपत्ति पर बीडीए का बुलडोजर चलवाएगी। इससे पहले भी पुलिस ने देहात में तस्करों की बिल्डिंग को जमीदोज कराया है। साथ ही कई तस्करों की संपत्ति को सफेमा के तहत फ्रीज भी कराया है।
माफिया ने दस सालों में परिवार के साथ साथ मिलकर स्मैक की तस्करी की। शहर से लेकर देहात तक करोड़ों रुपयों की संपत्ति जुटा ली। पुलिस ने एक बार उसकी संपत्ति को फ्रीज कराने से लेकर कई मकानों और शोरूमों पर बीडीए का बुलडोजर चलवा दिया। अब उसी माफिया के कुछ और संपत्ति पर जल्द बीडीए का बुलडोजर चलने वाला है। बताया जाता है माफिया के रिश्तेदार के नाम पर यह बिल्डिंग है।
ये भी पढ़ें-
