रुद्रपुर: अब साइबर क्राइम संबंधी सूचना के लिए 1930 पर करें संपर्क
रुद्रपुर, अमृत विचार। वित्तीय क्राइम शिकायतों के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबर 155260 को बदलकर अब 1930 कर दिया गया है। जिस पर लोग अपनी वित्तीय साइबर अपराधों की शिकायत कर सकेंगे। एसएसपी, एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में वित्तीय साइबर शिकायतों के लिए 155260 हेल्पलाईन नंबर का संचालन किया जा …
रुद्रपुर, अमृत विचार। वित्तीय क्राइम शिकायतों के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबर 155260 को बदलकर अब 1930 कर दिया गया है। जिस पर लोग अपनी वित्तीय साइबर अपराधों की शिकायत कर सकेंगे।
एसएसपी, एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में वित्तीय साइबर शिकायतों के लिए 155260 हेल्पलाईन नंबर का संचालन किया जा रहा था। पूरे देश में उत्तराखंड इस हेल्पलाइन नबंर से जुड़ने वाला तीसरा राज्य है।
उत्तराखंड द्वारा हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत 17 जून 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। इसमें अभी तक कुल 4827 शिकायतें दर्ज हुई हैं और वित्तीय साइबर हेल्पलाइन की मदद से करीब 1.77 करोड़ रुपये की धनराशि को बचाया सका है। इस हेल्पलाइन की मदद से लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने में काफी सहायता मिलती है।
लेकिन अब गृह मंत्रालय द्वारा 155260 को संशोधित करते हुए एक नवीन नंबर 1930 संचालित किया गया है जिस पर लोग वित्तीय साइबर अपराधों की शिकायत कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग बढ़ चढ़कर इस नवीन हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार-प्रसार करें, जिससे समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को साईबर अपराध से लड़ने के लिए जागरूकता प्राप्त हो सके और अतिशीघ्र वित्तीय साईबर अपराधों की रिपोर्टिंग हो सके।
वहीं, उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी अधिकृत वेबसाइट से ही करने व लुभावने अवसरों के झांसे में न आने की भी अपील की है। कहा कि साइबर क्राइम संबंधी कोई भी सूचना निकटम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन 1930 या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से संपर्क कर करें।
