संभल: पुलिस के पहरे में उठी बेटी की डोली, जानिए क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल, अमृत विचार। थाना धनारी के गांव निवासी ने बहन की शादी में 16 फरवरी को एसपी को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। पीड़ित ने बताया कि गांव के उच्च जाति के लोग दलित परिवार की बेटियों की बारात नहीं चढ़ने देते। पुलिस ने शुक्रवार की रात को पहुंची बारात को सुरक्षा …

संभल, अमृत विचार। थाना धनारी के गांव निवासी ने बहन की शादी में 16 फरवरी को एसपी को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। पीड़ित ने बताया कि गांव के उच्च जाति के लोग दलित परिवार की बेटियों की बारात नहीं चढ़ने देते। पुलिस ने शुक्रवार की रात को पहुंची बारात को सुरक्षा देकर विवाह संपन्न कराया। परिवार ने सुरक्षा देने पर पुलिस का धन्यवाद दिया।

गांव मुरैना निवासी मुनेश पुत्र चंद्रपाल वाल्मीकि ने बहन का रिश्ता जनपद बुलंदशहर के गांव नारायनपुर निवासी युवक के साथ तय किया था। बारात 18 फरवरी को रात के समय आनी तय हुई थी। 16 फरवरी को मुनेश ने एसपी चक्रेश मिश्रा को पत्र लिखकर गांव में बहन की शादी पर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। मुनेश का आरोप है कि उच्च जाति के लोग गांव में दलित परिवार की बेटियों की बारात आने पर दंगा करते हैं और बारात नहीं चढ़ने देते हैं।

18 फरवरी को गांव पहुंची बारात को पुलिस ने सुरक्षा देकर धूमधाम से विवाह के रीति रिवाजों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। मुनेश ने बहन की बारात में सुरक्षा देने पर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है।

संबंधित समाचार