Rupali Ganguly Photos: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली के नए लुक को देखकर फैंस हुए दिवाने, फोटो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। टीवी सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। रुपाली अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिलों में छाई रहती हैं।रुपाली टीवी शो अनुपमा में घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनका लुक अनुपमा का किरदार बिल्कुल हटके होता है। View this post on …

मुबंई। टीवी सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। रुपाली अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिलों में छाई रहती हैं।रुपाली टीवी शो अनुपमा में घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनका लुक अनुपमा का किरदार बिल्कुल हटके होता है।

रुपाली आए दिन ग्लैमरस लुक में फोटोशूट करवाती रहती हैं उनका लुक देखने के बाद उनके फैंस भी चौंक जाते हैं। रुपाली का पोस्ट शेयर होते ही वायरल हो जाती है।

रुपाली ने ब्लू कलर के गाउन में फोटोशूट करवाया है जिसको काफी लाइक किया गया है। रुपाली की यह फोटो एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आ रही हैं।  रुपाली ने ब्लू कलर के गाउन के साथ हाई पोनीटेल की है और हैवी मेकअप किया हुआ है जिसको शेयर करते हुए लिखा है- आपने अभी तक मेरा बेस्ट नहीं देखा है।

 

रुपाली का ये लुक देखकर फैंस उनके दिवाने बन गए है। साथ ही सेलेब्स की आंखें भी खुली की खुली रह गई हैं।  रुपाली की फोटोज को लोगो ने काफी पंसद किया है। फैन कमेंट्स भी कर रहे है। एक फैन ने लिखा- सीरियल में ऐसे क्यों नहीं आते हो। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ओहएमजी मेरे पास शब्द नहीं हैं।

अनुपमा के लेटेस्ट शो में अनुपमा ने अनुज को प्रपोज किया है। उन दोनो का रोमांस और प्यार का इजहार करने का तरीका काभी अलग अंदाज में था।

यह भी पढ़े-रायबरेली: जिला महिला अस्पताल को सूबे में मिला 12वां स्थान

संबंधित समाचार