ओटीटी पर नए नाम से लॉन्च होने जा रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अब होगी रोजाना दयाबेन से मुलाकात
मुबंई। अब ओटीटी पर लॉन्च होने जा रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का शो। जो टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। जिसे पिछले 13 सालों से मनोरंजन जगत में अपनी अलग ही छाप बना रखी है। शो ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन कराया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सभी किरदार की …
मुबंई। अब ओटीटी पर लॉन्च होने जा रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का शो। जो टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। जिसे पिछले 13 सालों से मनोरंजन जगत में अपनी अलग ही छाप बना रखी है। शो ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन कराया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सभी किरदार की अलग ही भूमिका फिर चाहे जेठालाल, दयाबेन, भीड़ी मास्टर, अय्यर, बबीता, सुन्दर, बाघा, बावरी, पोपटलाल, और टपू सेना और भी अन्य किरदार इस शो में जान भर देते है।शो की पंसद को देखते हुए। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एनिमेटेड सीरीज भी बीते साल शुरू की गई। लेकिन अब खुशखबरी ये है कि ये एनिमेटेड सीरीज अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च होने जा रही है। तारक मेहता शो के दीवाने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इस सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे।
शो का बदला नाम
छोटे पर्दे पर जहां इस शो का नाम तारक मेहता का उल्टा चश्मा है वहीं ओटीटी पर इस नए नाम से लॉन्च किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ये एनिमेटेड सीरीज तारक मेहता का छोटा चश्मा से आएगी। जिसे 24 फरवरी से देखा जा सकेगा। ये शो बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब भाता है लेकिन एनिमेटेड सीरीज खासतौर से बच्चों को खूब पसंद आएगी। वहीं आज के दौर में टीवी से ज्यादा ओटीटी पॉपुलर हो चुका है जिसके कारण ही इसे डिजिटल लाने का फैसला लिया गया है।

अब होगी फिर से दयाबेन वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 4 सालों से दयाबेन नजर नहीं आ रही हैं जिन्हें फैंस और इस शो के दर्शक खूब मिस करते हैं और उनकी वापसी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन तारक मेहता का छोटा चश्मा में आप रोजाना दयाबेन से मुलाकात कर सकेंगे वो भी उनके नए अंदाज में, तारक मेहता शो जल्द ही अपने 14 साल पूरे करने जा रहा है। 2008 में इस शो की शुरूआत हुई थी और तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये शो इतना लोकप्रिय होगा और सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बनेगा।
यह भी पढ़े-कौशांबी: टेम्पो पलटने से होमगार्ड की हुई मौत, छह गंभीर रूप से घायल
